Superman: जेम्स गन द्वारा निर्देशित सुपरमैन आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फैंस के बीच एक गजब खुमार इसे लेकर देखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक प्री रिलीज़ में 21 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई Superman कर चुकी है और इसे लेकर चौतरफा क्रेज देखा जा रहा है लेकिन इस सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लोगों को हैरान कर रहे हैं। जहां उनका सुपरमैन वाला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे देखकर यूजर्स की हंसी छूट रही है और लोग ट्रोल करने में पीछे नहीं है लेकिन आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।
हॉलीवुड फिल्म Superman की कमाई से मचा हड़कंप
सुपरमैन फिल्म डेविड कोरेन्सवेट, एलन ट्युडिक, ग्रेस चान, एंजेला साराफ्यान मुख्य किरदार के तौर पर नजर आ रहे हैं जो डीसी स्टूडियोज, ट्रोल कोर्ट एंटरटेनमेंट और द सफरान कंपनी के बैनर पहले बनाई गई है। फिल्म को लेकर पिछले लंबे समय से लगातार क्रेज दिखा जा रहा था और ऐसे में इसकी रिलीज का भी लोग इंतजार कर रहे थे। फिल्म रिलीज होने के बाद लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। वहीं एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि प्री रिलीज़ में लगभग 21 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है। ना सिर्फ अमेरिका बल्कि कई देशों में Superman को लेकर जबरदस्त खुमार नजर आ रहा है।
सुपरमैन रिलीज के बीच चर्चा में आए डोनाल्ड ट्रंप
Superman की भारत में कमाई लगभग 1 करोड़ के आसपास अभी तक बताई जा रही है। Sacnilk रिपोर्ट शुरुआती है जिसमें फेरबदल हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसे व्हाइट हाउस एक्स शेयर करते हुए नजर आए। डोनाल्ड ट्रंप सुपरमैन के अवतार में दिखाई दे रहे हैं और इसके साथ ही कैप्शन ने कहा गया आशा का प्रतीक। सत्य। न्याय। अमेरिकी तरीका। Superman ट्रम्प। इस एडिटेड फोटो को देखने के बाद यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आए। जहां कुछ लोग अमेरिकी राष्ट्रपति को ट्रोल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
सुपरमैन फिल्म को देखने के बाद यूजर्स के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं लेकिन यह तो देखना दिलचस्प होने वाला है कि भारत में बॉक्स ऑफिस पर यह क्या कमाल करती है।