Suswagatam Khushamadeed की न्यू रिलीज डेट को देख क्यों लोगों ने पकड़ा माथा! Katrina Kaif की बहन Isabelle Kaif का दिखा Pulkit Samrat संग देसी लुक

Suswagatam Khushamadeed: इसाबेल कैफ और पुलकित सम्राट की फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद' की रिलीज तारीख को देखने के बाद क्या बोल रहे हैं यूजर्स। आइए देखते हैं पोस्टर और रिलीज तारीख।

Suswagatam Khushamadeed: पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ 2024 में ही रिलीज होने वाली थी। पिछले लंबे समय से लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस सब के बीच एक बार फिर लोगों का सपना टूट गया जो इस फिल्म को देखने के लिए पलकें बिठाकर बैठे थे लेकिन अब मेकर्स की तरफ से ‘Suswagatam Khushamadeed’ फिल्म के पोस्टपोन करने की जानकारी दी गई है। इसे नई रिलीज तारीख मिल गई है। आइए जानते हैं इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस क्या कह रहे हैं जिसमें कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल नजर आएंगी।

Isabelle Kaif Pulkit Samrat की सुस्वागतम खुशामदीद’ को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स

मूवी क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी कि पुलकित सम्राट के साथ इसाबेल कैफ की Suswagatam Khushamadeed की नई रिलीज तारीख 16 मई 2025 है और यह धीरज के निर्देशन में बनने वाली है। वहीं जब फिल्म की रिलीज तारीख की अनाउंसमेंट हुई तो यूजर्स इस पर मजे लेने लगे। एक ने कहा क्या टाइटल है तो एक ने कहा यह अब तक रिलीज नहीं हुई। कई यूजर्स ऐसे भी है जो इस नई टाइटल को देखने के बाद काफी क्रेज़ी नजर आ रहे हैं।

‘सुस्वागतम खुशामदीद’ पोस्टर में दिखा इसाबेल कैफ का हटके अंदाज

‘Suswagatam Khushamadeed’ फिल्म से नए पोस्टर को भी जारी किया गया है जिसमें ऑल ब्लैक लूक में पुलकित सम्राट और Isabelle Kaif नजर आई। माथे पर बिंदी, मांग टीका और ब्लैक घाघरा चोली में देसी लुक से फैंस की बोलती बंद करने में कामयाब हुई है और कहने में दो राय नहीं है कि कैटरीना कैफ की बहन का यह अंदाज निश्चित तौर पर फैंस के दिल को मदहोश कर देने के लिए काफी है। ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ को लेकर हर अपडेट के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार में थे और ऐसे में नई रिलीज तारीख उनके लिए उम्मीद की किरण है।

इसाबेल को पुलकित सम्राट के साथ सुस्वागतम खुशामदीद’ में देखना निश्चित तौर पर लोगों के लिए एक्साइटिंग होने वाला है।

Exit mobile version