शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमViral खबरT-Series Hanuman Chalisa: संकट मोचन के भक्तों ने बनाया इतिहास , देखें...

T-Series Hanuman Chalisa: संकट मोचन के भक्तों ने बनाया इतिहास , देखें कैसे बॉलीवुड-साउथ की वीडियो को पछाड़ हनुमान चालीसा बनी भारत की पहली सबसे पॉपुलर वीडियो?

Date:

Related stories

LinkedIn पर नौकरी खोजने का सबसे अच्छा तरीका, आवेदन करने वाले पहले व्यक्ति बनें; जानें सरल स्टेप्स

LinkedIn: बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर जाकर नौकरी तलाशना काफी...

T-Series Hanuman Chalisa: यूट्यूब पर वीडियो डालकर लोग व्यूज के दम पर पैसे कमाते हैं। यही वजह है कि, यहां पर पड़ने वाली वीडियोज पर करोड़ों व्यूज आते हैं। लेकिन जो रिकॉर्ड संकट मोचन हनुमान चालीसा ने बनाया है वो आज से पहले भारत में कोई नहीं कर सका है। हनुमान चालीसा 5 बिलियन व्यूज पाने वाली भारतकी पहली और इकलौती वीडियो बन गई है। इतना ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर ये टॉप 10 में हैं। हनुमान चालीसा पर आए इन व्यूज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, संकट मोचन के कितने सारे भक्त हैं। टी सीरीज की तरफ से हमुमान चालीसा 14 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड की गई थी। आज इस वीडियो को 5 अरब लोग देख चुके हैं। ये रिकॉर्ड बॉलीवुड भी नहीं बना सका है।

हनुमान चालीसा बनी भारत की सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाली वीडियो

टी सीरीज यूट्यूब चैनल दिवंगत गुलशन कुमार का है। हमुमान चालीसा के भक्ति वीडियो को 10 मई 2011 को अपलोड किया गया था।

देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट: T-Series Bhakti Sagar

इस वीडियो पर 5 अरब व्यूज आ चुके हैं। 20 मिलियन लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके लिए यूट्यूब चैनल ने भक्तों का धन्यवाद करते हुए वीडियो के नीचे लिखा, “परमभक्त हनुमान जी की अत्यंत मंगलकारी हनुमान चालीसा के 500 करोड़ व्यूज हो गए हैं इसमें सभी भक्तों का सम्पूर्ण योगदान है आप सभी का बहुत बहुत आभार।”

T-Series Hanuman Chalisa के इतिहास रचने पर क्या बोले चैनल के प्रमुख भूषण कुमार?

इस भक्ति गीत को ललित सेन ने लिखा था और मुख्य कलाकार हरिहरन हैं। हनुमान चालीसा पर मिल रहे रिकॉर्ड तोड़ व्यूज पर टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार की प्रतिक्रिया आयी है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “हनुमान चालीसा लाखों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखती है, जिनमें मैं भी शामिल हूं। मेरे पिता गुलशन कुमार ने अपनी जीवन आध्यात्मिक संगीत को घर-घर पहुंचाने के लिए समर्पित कर दिया और यह उपलब्धि उनके विजन का प्रतिबिंब है। 5 बिलियन व्यूज को पार करना और यूट्यूब के अब तक के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप 10 में शामिल होना केवल डिजिटल उपलब्धि नहीं है. बल्कि यह लोगों की अटूट भक्ति को दर्शाता है।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories