Tanya Mittal : बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल का घर-परिवार पहली बार आया सामने, पिता से मिलती कंटेस्टेंट को देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी, जानें क्यों?

Tanya Mittal : बिग बॉस 19 की सबसे फेमस कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने पिता के गले लग रही हैं। उनकी फैमिली और घर को पहली बार कैमरे में कैद किया गया है। इस वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स की तरफ से काफी मजाक उड़ाया जा रहा है।

Tanya Mittal : बिग बॉस 19 की सबसे ट्रेंडी और वायरल कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के घर और परिवार को देखने के लिए लोगों ने पूरे सीजन इंतजार किया है। लेकिन अब ये खत्म हो चुका है। क्योंकि सलमान खान का रिएलिटी शो खत्म होने के बाद पहली बार तान्या अपने घर ग्वालियर पहुंची। जहां पर उनका भव्य स्वागत तो हुआ लेकिन जिस तरह से वो अपने माता-पिता से मिली हैं। उसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही हैं। कोई उनकी मेंटल हेल्थ पर सवाल खड़े कर रहा है तो कई बोल रहा है कि, इसकी नोटंकी अभी भी खत्म नहीं हुई है।

Tanya Mittal का घर परिवार पहली बार कैमरे में कैद

तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में अपनी रईसी के काफी किस्से सुनाएं हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग मिली और शो को टीआरपी मिली। फिलहाल काफी सारे लोग उन्हें फेक बताते हैं।

देखें वीडियो

शो के खत्म होने के बाद पहली बार तान्या मित्तल अपने घर पहुंची हैं। इसका वीडिया आ गया है। इसमें देखा जा सकता है कि, वो अपने पिता के गले लग रही हैं और कह रही हैं, लोगों ने उन्हें काफी बुरा-बुरा कहा लेकिन उन्होंने पिता का नाम तक नहीं लिया है। वो बच्चों की तरह फूट-फूटकर रो रही हैं। आस-पास काफी रिश्तेदार मौजूद हैं। पहली बार ऐसा हुआ है जब तान्या के परिवार वाले और उनके घर के आस-पास का हिस्सा कैमरे में कैप्चर हुआ है। तान्या मित्तल को रोता हुआ देख उनके परिवार वाले संभाल रहे हैं। ये काफी इमोशनल मूमेंट है। लेकिन लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। वो तान्या मित्तल को इस तरह परिजनों से मिलता देख काफी हंस रहे हैं।

पिता से मिलती तान्या मित्तल को देख यूजर्स को आ रही हंसी

परिजनों से मिलती बिग बॉस सीजन 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के इस वीडियो को tellymasala नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर थोड़ी ही देर में कई सौ व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘यहां भी बिग बॉस चालू है।’ दूसरा लिखता है, ‘इसके ड्रामे का एंड नहीं हो रहा है।’ तीसरा लिखता है, ‘इसने जिसका नाम नहीं लिया उसे कोई जनता है क्या ये दुनिया की पहली इंसान है जिसको रोते देख किसी को दया नहीं आती उल्टा हसी आती हैं।’

Exit mobile version