Tara Sutaria: ईशान खट्टर और तारा सुतारिया बहुत जल्द रोमांस करने वाले हैं और ऐसे में उनके अपकमिंग सॉन्ग ‘प्यार आता है’ टीजर जारी किया गया है जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर आप क्रेजी हो जाएंगे। इसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री आपको एक्साइटेड कर देगा और सोशल मीडिया पर फिलहाल किस कदर Ishaan Khatter और Tara Sutaria का ‘प्यार आता है’ सॉन्ग धमाल मचा रहा है। टीजर में दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर आए और इसमें उनकी शानदार केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए देखते हैं आखिर क्या है फैंस के लिए तोहफा।
ईशान खट्टर और तारा सुतारिया के सॉन्ग Pyaar Aata Hai के टीजर ने मचाई हलचल
Ishaan Khatter और तारा सुतारिया की बात करें तो ‘प्यार आता है’ का टीजर जारी किया गया और यह गाना 7 मार्च को रिलीज होने वाला है। आदर जैन की शादी के बाद लगातार चर्चा में हैं। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आदर ने तारा के साथ ब्रेकअप कर अलेखा आडवाणी के साथ सात बंधन में बन चुके हैं। वहीं अब ईशान खट्टर के साथ Tara Sutaria पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर ली है और इस टीजर ने लोगों का दिल खुश कर दिया है। निश्चित तौर पर उनके रोमांटिक केमिस्ट्री को देख आप दीवाने हो जाएंगे।
तारा सुतारिया ईशान खट्टर के सॉन्ग Pyaar Aata Hai टीजर देख इस दिन का लोग करने लगे इंतजार
‘प्यार आता है’ टीजर में Ishaan Khatter और Tara Sutaria एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आए। कुछ सेकेंड के इस क्लिप को देख उनके प्यार का रंग आपके ऊपर भी चढ़ जाएगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि दोनों का रोमांस देख आपका दिल खुश हो जाएगा और आप भी फैन हो जाएंगे। निश्चित तौर पर फैंस को अब इंतजार रहने वाला है 7 मार्च का जब यह गाना रिलीज होगा। इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है निश्चित तौर पर एक्साइटिंग है और यह उनके फैंस को क्रेजी बना देने के लिए काफी है।
7 मार्च को रिलीज होने वाले तारा सुतारिया और ईशान खट्टर का गाना प्यार आता है फिलहाल ट्रेंड में है।