Monday, March 17, 2025
Homeमनोरंजनआदर जैन की शादी के बाद Ishaan Khatter संग रोमांस फरमाती नजर...

आदर जैन की शादी के बाद Ishaan Khatter संग रोमांस फरमाती नजर आई Tara Sutaria! Pyaar Aata Hai Teaser देख खुश हो जाएगा दिल

Date:

Related stories

Aashiqui 3: क्या सच में कार्तिक और तारा फरमा रहे हैं इश्क, इस फिल्म मेकर ने खोल दी पोल!

Aashiqui 3: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग बसु के लेटेस्ट बयान...

Tara Sutaria: ईशान खट्टर और तारा सुतारिया बहुत जल्द रोमांस करने वाले हैं और ऐसे में उनके अपकमिंग सॉन्ग ‘प्यार आता है’ टीजर जारी किया गया है जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर आप क्रेजी हो जाएंगे। इसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री आपको एक्साइटेड कर देगा और सोशल मीडिया पर फिलहाल किस कदर Ishaan Khatter और Tara Sutaria का ‘प्यार आता है’ सॉन्ग धमाल मचा रहा है। टीजर में दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर आए और इसमें उनकी शानदार केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए देखते हैं आखिर क्या है फैंस के लिए तोहफा।

ईशान खट्टर और तारा सुतारिया के सॉन्ग Pyaar Aata Hai के टीजर ने मचाई हलचल

Ishaan Khatter और तारा सुतारिया की बात करें तो ‘प्यार आता है’ का टीजर जारी किया गया और यह गाना 7 मार्च को रिलीज होने वाला है। आदर जैन की शादी के बाद लगातार चर्चा में हैं। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आदर ने तारा के साथ ब्रेकअप कर अलेखा आडवाणी के साथ सात बंधन में बन चुके हैं। वहीं अब ईशान खट्टर के साथ Tara Sutaria पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर ली है और इस टीजर ने लोगों का दिल खुश कर दिया है। निश्चित तौर पर उनके रोमांटिक केमिस्ट्री को देख आप दीवाने हो जाएंगे।

तारा सुतारिया ईशान खट्टर के सॉन्ग Pyaar Aata Hai टीजर देख इस दिन का लोग करने लगे इंतजार

‘प्यार आता है’ टीजर में Ishaan Khatter और Tara Sutaria एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आए। कुछ सेकेंड के इस क्लिप को देख उनके प्यार का रंग आपके ऊपर भी चढ़ जाएगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि दोनों का रोमांस देख आपका दिल खुश हो जाएगा और आप भी फैन हो जाएंगे। निश्चित तौर पर फैंस को अब इंतजार रहने वाला है 7 मार्च का जब यह गाना रिलीज होगा। इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है निश्चित तौर पर एक्साइटिंग है और यह उनके फैंस को क्रेजी बना देने के लिए काफी है।

7 मार्च को रिलीज होने वाले तारा सुतारिया और ईशान खट्टर का गाना प्यार आता है फिलहाल ट्रेंड में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories