Tuesday, January 14, 2025
HomeमनोरंजनCelebrity Masterchef की शूटिंग के बीच Tejasswi Prakash कैसे हुई चोटिल! जज्बे...

Celebrity Masterchef की शूटिंग के बीच Tejasswi Prakash कैसे हुई चोटिल! जज्बे की सराहना कर रहे फैंस

Date:

Related stories

करण कुंद्रा को छोड़ U Turn की स्क्रीनिंग पर किसके साथ पहुंची Tejaaswi Prakash! शर्माती हुई आईं नजर

Tejaaswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं और जब भी दिखती हैं फैंस को इम्प्रेस कर देती हैं। इस बीच तेजस्वी को यू-टर्न की स्क्रीनिंग पर देखा गया और हमेशा की तरह अपनी अदाओं से वह चर्चा में आ गयी हैं। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

Tejasswi Prakash की डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे Karan Kundrra, लेडी लव संग एन्जॉय करते आए नजर

Karan Kundrra Tejasswi Prakash: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का यह वीडियो चर्चा में है जिसमें कपल कैमरे पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख साफ है कि कपल तेजस्वी की डेब्यू फिल्म को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा में है।

स्टाइलिश जंपसूट में Tejaaswi Prakash को देख फैंस हुए मदहोश, किलर स्माइल से मचाया बवाल

Tejaaswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है और वह बहुत जल्द मराठी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। उनका किरदार काफी अलग है और प्रमोशन में जुटी हुई हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और तेजस्वी इस फिल्म को जमकर प्रमोट करने में जुटी हुई है।

Tejasswi Prakash: टीवी की मशहूर अदाकारा तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि Celebrity Masterchef के सेट पर शूटिंग के दौरान उन्हें जलने की चोट लगी। अपनी मेहनत और जज़्बे के लिए जानी जाने वाली तेजस्वी ने यह खबर अपने फैंस के साथ साझा की।

Tejasswi Prakash का जज़्बा: “शो चलते रहना चाहिए”

नागिन 6 और स्वरागिनी – जोड़े रिश्तों के सुर जैसे शो से मशहूर हुईं तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जलने के निशान की तस्वीर साझा की। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “शो चलते रहना चाहिए।” फैंस ने उनके इस जज़्बे की सराहना की और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। नागिन 6 के बाद तेजस्वी कुछ समय के लिए छोटे पर्दे से दूर थीं, और अब वह इस नए शो के जरिए वापसी कर रही हैं।

स्टार-स्टडेड शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में Tejasswi Prakash

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ एक कुकिंग-आधारित रियलिटी शो है, जिसमें कई जाने-माने सितारे हिस्सा ले रहे हैं। तेजस्वी के साथ दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया जैसे कलाकार अपनी कुकिंग स्किल्स का प्रदर्शन करेंगे। शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर पहले ही खूब चर्चा बटोर रहे हैं, और दर्शकों में इस शो को लेकर खासा उत्साह है।

फराह खान बनेंगी Tejasswi Prakash के शो की होस्ट

मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान इस शो को होस्ट करेंगी। अपने खाने के शौक के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, “मुझे हमेशा से ही नई रेसिपी ट्राई करना और अलग-अलग खाने के स्वाद को एक्सप्लोर करना पसंद है।” उन्होंने यह भी वादा किया कि उनका होस्टिंग अंदाज बेहद खास और मजेदार रहेगा। फराह ने कहा, “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर सीटी फराह बजाएगी!”

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। यह शो दर्शकों को मनोरंजन, ड्रामा और स्वादिष्ट व्यंजनों का अनोखा मेल देने के लिए तैयार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories