रविवार, सितम्बर 28, 2025
होममनोरंजनThama Teaser: 75 साल के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने देखा रोमांस, क्या...

Thama Teaser: 75 साल के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने देखा रोमांस, क्या Ayushmann Khurrana के लिए 10 दशक इंतजार करेगी Rashmika Mandanna

Date:

Related stories

Thama के इस क्लिप में Stree 2 और मुंज्या के खौफ का उड़ा मजाक, Ayushmann Khurrana हैं सबसे खतरनाक

Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा...

Thama Teaser: आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना का जलवा देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे थे और ऐसे में थामा टीजर जारी कर दिया गया है जो निश्चित तौर पर काफी रोमांचक है। यह आपके दिल को थर्रा देने के लिए काफी है। सोशल मीडिया पर टीजर ने हलचल मचा दी है जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी यह कहते हुए नजर आते हैं कि 75 साल तक उन्होंने रोमांस नहीं देखा है। वहीं दूसरी तरफ Rashmika Mandanna और Ayushmann Khurrana भी Thama Teaser में अपने प्यार के लिए खूनी जंग लड़ते हुए नजर आते हैं।

Ayushmann Khurrana और रश्मिका मंदाना की प्रेम कहानी का देखें थामा टीजर में अंत

Thama Teaser की शुरुआत इस आवाज से होती है कि “रह पाओगी तुम मेरे बिना 100 साल।” तक इस पर लड़की जवाब देती है 100 साल क्या एक पल भी नहीं और इसके साथ ही Rashmika Mandanna की झलक दिखाई देती है जो वाकई काफी खतरनाक है। यह Maddockfilms की पहली लव स्टोरी है। वहीं थामा टीजर के अंत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खतरनाक लुक देखने को मिलता है जो यह कहते हैं कि रुक क्यों गए चालू रखो मैंने तो कोई रोमांस नहीं देखा है 75 साल तक। रोमांस के साथ-साथ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के बीच किस सीन को भी दिखाया जाता है जो इस बात को बताने के लिए काफी है कि न सिर्फ खौफ बल्कि रोमांस का भी गजब तड़का लगा है।

मलाइका अरोड़ा से लेकर परेश रावल तक Thama Teaser में मचाते दिखे आतंक

वहीं थामा टीजर की बात करें तो इसमें परेश रावल से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मलाइका अरोड़ा की झलक दिखाई देती है जो डांस वीडियो में इस फिल्म में लगाने वाली हैं। इस Thama Teaser को जारी करते हुए लिखा गया, “ना डर कभी इतना शक्तिशाली था और ना प्यार कभी इतना ब्लडी।” इस दिवाली मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पहली प्रेम कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए। थामा की दुनिया में कदम रखिए एक ऐसा सिनेमाई अनुभव जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा और दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचा रहा है।

दिवाली 2025 पर Thama रिलीज होने वाली है। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन और अमर कौशिक है तो डायरेक्टर आदित्य सरपोटदार जो आपको रोमांस के साथ-साथ खौफ की दुनिया में ले जाएगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories