Thamma Trailer: स्त्री 2 के बाद एक और हॉरर ड्रामे से दिनेश विजन लोगों को थरथराने के लिए आ चुके हैं और फिलहाल आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना का थामा ट्रेलर ट्रेंड में है जो भूतिया प्रेम कहानी को दिखाती है। इस ट्रेलर को देखने के बाद निश्चित तौर पर आप खौफ में आ जाएंगे। कहने में कोई शक नहीं है कि थामा ट्रेलर से दिनेश विजन हॉरर की दुनिया में आतंक मचाने के लिए आ चुके हैं। आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी चर्चा में आ गई है। पूरे ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं जिसमें खौफ के साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगा है।
Thamma Trailer को देख पहले ही ब्लॉकस्टर मान बैठे आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना फैंस
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के इस थामा ट्रेलर को देखकर फैंस कांप उठे हैं लेकिन उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी ने इसमें तड़का लगाया है। यही वजह है कि थामा को लेकर लोगों की एकसाइटमेंट बढ़ गई है। दिवाली के मौके पर यह सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए फैंस की बेकरारी कुछ इस कदर है कि लोग इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर मान बैठे हैं। यह सच है कि पूरे ट्रेलर को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
खौफ के साथ थामा ट्रेलर में कॉमेडी का तड़का
थामा ट्रेलर की शुरु में कहा जाता, “तुम बेताल हो तुम्हें पृथ्वी और इंसानों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।” जिसके बाद नवाजुद्दीन कहते हैं कि वह थामा बनेंगे और नए बैताल पैदा करेंगे। वहीं अलग दुनिया से आई रश्मिका मंदाना के प्यार में पड़े आयुष्मान खुराना की जिंदगी में भी कई मुश्किलें आने लगती है इसके अलावा फिल्म के डायलॉग जबरदस्त है जिसमें लप्पू सा झींगुर सा लड़का से लेकर कई ऐसे डायलॉग है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। परेश रावल ने एक बार फिर लोगों को अपने अंदाज से थामा ट्रेलर में धमाका किया है।
क्या आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना का प्यार 100 साल तक रहेगा साथ
100 साल तक एक दूसरे का साथ रहने का वादा करने वाले कपल की जिंदगी में क्या मोड़ आएगा। कैसे उनकी कहानी अलग मोड लेगी इसे देखने के लिए तो थामा रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा। थामा ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है जिसमें डायलॉग से लेकर स्टार कास्ट की एक्टिंग के साथ-साथ म्यूजिक और सस्पेंस को जिस तरह से दिखाने की कोशिश की गई है वह थामा ट्रेलर को रोमांचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
अब थामा रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म क्या श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री की तरह धमाका कर पाती है। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि थामा दिनेश विजन के मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का ही एक पार्ट है।