Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 6: इस फेस्टिव सीजन में ऑडियंस के पास दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में देखने का मौका है। एक तरफ रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की हॉरर ड्रामा फिल्म ‘थामा’ है तो दूसरी तरफ सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की दर्दनाक लव स्टोरी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है। इन दोनों ही मूवीज का जलवा रविवार को भी देखने को मिला। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। ऐसे में हर्षवर्धन राणे भले ही स्लो रफ्तार से आगे बढ़ रहे हो लेकिन, उन्होंने आयुष्मान खुराना को पीछे छोड़ दिया है। रविवार को भी ये साफ देखने को मिला।
Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 6 जानें किस फिल्म ने मारी बाजी
रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की थामा और सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म को 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। इसका बजट लगभग 125 करोड़ रुपए है तो वहीं, हर्षवर्धन की लव स्टोरी का बजट सिर्फ 25 करोड़ है।

इन दोनों को ही ऑडियंस ने बहुत ज्यादा प्यार दिया है। एक दीवाने की दीवानियत स्लो रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। इस फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। इसका अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 41.25 करोड़ रुपए है। वहीं, थामा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 91.70 करोड़ रुपए है। हर्षवर्धन राणे की फिल्म भले ही आयुष्मान खुराना की हॉरर मूवी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पायी लेकिन वो अपना बजट निकालने में कामयाब रही है। वहीं, थामा को अभी फिल्म का बजट निकालने के लिए मेहनत करनी पड़ रही है।

बजट निकालने में हर्षवर्धन बॉलीवुड के किंग आयुष्मान से आगे निकल गए हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
आयुष्मान खुराना या हर्षवर्धन राणे किसकी फिल्म ने रविवार को की ज्यादा कमाई
‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म में हर्षवर्धन राणे की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। ‘सनम तेरी कसम’ जैसी हिट दे चुके एक्टर ने एक बार फिर से लव स्टोरी से दिल जीत लिया है। बॉलीवुड की अन्य लव स्टोरी पर आधारित फिल्मों से ये थोड़ी सी हटकर है। यही वजह है कि, इसे इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सोनम बाजवा की एक्टिंग ने भी जनता का दिल छू लिया है। यही वजह है कि, रविवार को इस फिल्म ने 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, आयुष्मान खुराना की थामा ने रविवार को 13 करोड़ रुपए कमाएं हैं। दोनों ही फिल्मों के बीच काफी टक्कर देखने को मिल रही है। थामा भले ही प्रति दिन ज्यादा कमाई कर रही हो लेकिन ये अभी प्रॉफिट निकालने के लिए जंग कर रही है।






