The 50: द 50 शो की स्ट्रीमिंग भले ही ना हुई हो लेकिन शूटिंग शुरू है और शो के कंटेस्टेंट गेम को लेकर फूल ऑन मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इस सबके बीच बीते दिन यह खबर सामने आई थी कि एल्विश यादव के करीबी दोस्त लवकेश कटारिया एलिमिनेट हो चुके हैं। वहीं इस सब के बीच मेडिकल इमरजेंसी की वजह से रजत दलाल को भी द 50 से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। रिपोर्टर्स ने निश्चित तौर पर उनके फैंस को तगड़ा झटका दिया है जो उन्हें विनर बनने का सपना देख रहे थे। आइए जानते हैं शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है।
आखिर क्यों द 50 को छोड़ने के लिए हुए रजत दलाल मजबूर
दरअसल द 50 को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि एक हाई इंटेंसिटी स्ट्रैंथ टास्क के दौरान रजत दलाल ने अपनी ताकत लगाकर इसे परफॉर्म तो किया लेकिन वह पूरा नहीं कर सके। उन्हें बीच में ही दर्द से कराहते हुए हाथ पकड़े हुए देखा गया जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। शूटिंग को रोक दी गई। द 50 को लेकर कहा जा रहा है कि रजत दलाल को गंभीर ट्राइसेप्स चोट लगी है जो एथलीट और पावरलिफ्टर के लिए आगे चलकर खतरा बन सकती है। ऐसे में डॉक्टर ने स्थाई नुकसान से बचने के लिए शो को छोड़ने की सलाह दी।
रजत दलाल का सफर खत्म होना The 50 फैंस के लिए है झटका
रतन दलाल को डॉक्टर ने कथित तौर पर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए शो से कंपटीशन से दूरी बनाने के लिए कहा और ऐसे में रजत द 50 से एलिमिनेट हो चुके हैं। निश्चित तौर पर उनके शो से हटाने के बाद फैंस को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि यह शो काफी अलग होने वाला है। इसमें कंपीटीटर नहीं बल्कि उनके फैंस को 50 लाख तक जितने का मौका मिल सकता है। ऐसे में रजत दलाल जो एक तगड़े कंपटीशन के तौर पर बाकी कंटेस्टेंट के लिए थे अब उन्हें चोटिल होने की वजह से लोग नहीं देख पाएंगे।
