The 50: कौन है ‘द 50’ का शेर जिससे अब तक मेकर्स ने मुखौटा नहीं उतारा है। लोग बातें बनाने में पीछे नहीं हैं और और इस सबके बीच जहां पहले यह खबर सामने आ रही थी कि यह फराह खान या अजय देवगन और करण जौहर जैसे सेलेब्स होने वाले हैं। वहीं इस सब के बीच अब एक नया नाम सामने आया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव की जिसने व्लॉग में लोगों का ध्यान खींचा है और अब कह जाने लगा है कि क्या ‘द 50’ का शेर कोई और नहीं बल्कि एल्विश यादव है।
The 50 में क्या हो सकती है एल्विश यादव की भूमिका
समर्थ जुरेल के साथ मस्ती मजाक करते हुए एल्विश के मैनेजर ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे यह बातें बनाई जाने लगी कि द 50 के लायन एलविश यादव भी हो सकते हैं जहां तक इस वीडियो की बात करें तो यहां समर्थ जुरेल एल्विश यादव से यह कहते हुए नजर आते हैं कि द 50 में जा रहे हैं। ऐसे में समर्थ जुरैल कहते हैं कि “बधाई हो वह जो शेर का बुलावा सबको आ रहा है पूछ रहा हूं कि वह सब को एक ही जगह पर बुला रहा है या अलग-अलग लोकेशन है।” एल्विश हंस कर कहते हैं एक ही जगह पर बुला रहा है। वहीं समर्थ की बेचैनी और भी बढ़ जाती है और वह या इज हुए नजर आते हैं कि जो शेर है वह कोई इंसान है या फिर बस फिक्शन है।
एल्विश यादव के फैंस द 50 शो को लेकर हुए क्रेजी
एल्विश यादव इस दौरान हंसते हुए नजर आते हैं और द 50 के लायन को लेकर उनके मैनेजर पीछे से यह कहते हुए नजर आते हैं कि “कहीं एल्विश ही तो शेर नहीं है।” इस पर लाफ्टर शेफ्स 3 के कंटेस्टेंट हंसते हुए दिखाई देते हैं। अब ऐसे में वाकई लोगों के लिए एक्साइटमेंट की बात है क्योंकि वीडियो देखकर यूजर्स का कहना है कि अगर एल्विश भाई हुए तो बहुत मजा आएग। वहीं एक यूजर ने कहा अगर एल्विश होगा तो प्रिंस का मुंह देखने लायक होगा।
1 फरवरी से शुरू होने वाले शो द 50 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है जहां प्रिंस नरूला, लवकेश कटारिया, रजत दलाल, मनीषा रानी, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, सपना चौधरी नीलम गिरी, नेहल चुडासमा जैसे बिग बॉस कंटेस्टेंट भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा 50 सेलेब्स के बीच टक्कर होने वाली है।
