---Advertisement---

The 50: हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी से लेकर बिग बॉस 19 की बेबाक गर्ल नेहल चुडासमा तक, शेर के बुलावे पर इन सेलेब्स ने लगाई हाजिरी

The 50: शेर के बुलावे पर द 50 में हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी सहित नेहल चुडासमा और कई बाकी सेलेब्स भी दिखाई देने वाले हैं जिसे जानने के बाद निश्चित तौर पर फैंस की बेचैनी बढ़ सकती है।

By: Anjali Wala

On: शुक्रवार, जनवरी 23, 2026 1:48 अपराह्न

The 50
Follow Us
---Advertisement---

The 50: सबसे बड़े रियलिटी शो के तौर पर बहुत जल्द द 50 हॉटस्टार और कलर्स पर लोगों को इंप्रेस करने के लिए आ रही है लेकिन क्या यह बिग बॉस जैसे शोज पर भारी पड़ने वाली है। जहां एक के बाद एक कंटेस्टेंट की झलक दिखाई जा रही है जो इसमें धमाका करने वाले हैं। वहीं इस सबके बीच बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा से लेकर हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी तक का नाम सामने आया है। निश्चित तौर पर ये नाम ऐसे हैं जो फैंस की बेचैनी द 50 शो के लिए बढ़ा सकती है। किन 50 सेलेब्स की भिड़ंत होगी यह देखना खास हो सकता है।

सपना चौधरी ने The 50 को लेकर फैंस से कहीं ये बात

द 50 में नजर आने वाली सपना चौधरी ने एक वीडियो को शेयर किया और इसके साथ ही इस बात को कंफर्म कर दिया कि वह शो में नजर आएंगी। वीडियो में वह कहती है कि मैं आज इतनी खुश हूं इतनी खुश हूं कि बात भी नहीं सकती क्योंकि मुझे लायन के महल से इनविटेशन आ गया है। वह कहती है कि उनमें आएंगे 50 सेलिब्रिटी जिन्हें तो मैं खुद ही देख लूंगी आपको सिर्फ शो देखना है।

फुल फायर मोड में दिखी द 50 के लिए नेहल चुडासमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehal Chudasama (@nehalchudasama9)

वहीं नेहल चुडासमा ने भी वीडियो को पोस्ट किया और इसमें वह कहती है कि लोग मेहनत नहीं देखते हैं जब पहली बार खुद को बदलते हुए देखा था सिर्फ बॉडी नहीं सोच। मेहनत कभी नहीं रुकी मैं स्टेज पर अकेली थी पर मेरी पहचान पूरा देश और उस पहचान को पूरी जिम्मेदारी के साथ दिया। ऑडिशन में सिर्फ टैलेंट टेस्ट नहीं होते एक शो ने मुझे दिखाया कि लोग कैसे जज करते हैं पर मैं कैसे डट कर खड़ी रहती हूं। उन्होंने उस कहानी का एक हिस्सा देखा। वह कहती है यह सिर्फ शो नहीं मेरी कहानी का अगला हिस्सा है।

निक्की तंबोली सहित ये चेहरे भी दिखेंगे

इसके साथ ही निक्की तंबोली और उनके बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल को भी इस शो में देखा जा सकता है जिनके पास लाइन का बुलावा आया है। उन्होंने इसका वीडियो भी साड़ी किया जहां वे द 50 में जाने के लिए पूरी तैयारी में जुट चुके हैं। निश्चित तौर पर उन्हें एक साथ शो में देखना खास हो सकता है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी नजर आने वाली है।

वहीं द 50 में वंशज सिंह, सिमट तोमर, लवकेश कटारिया, मैक्सटर्न, मिस्टर फैजु, चाहत पांडे, नीलम गिरी सहित कई चेहरे हैं। इसके अलावा शिव ठाकरे, रिद्धि डोगरा, उर्वशी ढोलकिया जैसे सितारे भी दिखाई देंगे। द 50 1 फरवरी से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

 

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Shark Tank India 5

जनवरी 23, 2026

Battle Of Galwan

जनवरी 23, 2026

Oscars 2026 Nominations

जनवरी 23, 2026

Border 2 Movie Review

जनवरी 23, 2026

Border 2

जनवरी 23, 2026

जनवरी 23, 2026