The 50: सबसे बड़े रियलिटी शो के तौर पर बहुत जल्द द 50 हॉटस्टार और कलर्स पर लोगों को इंप्रेस करने के लिए आ रही है लेकिन क्या यह बिग बॉस जैसे शोज पर भारी पड़ने वाली है। जहां एक के बाद एक कंटेस्टेंट की झलक दिखाई जा रही है जो इसमें धमाका करने वाले हैं। वहीं इस सबके बीच बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा से लेकर हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी तक का नाम सामने आया है। निश्चित तौर पर ये नाम ऐसे हैं जो फैंस की बेचैनी द 50 शो के लिए बढ़ा सकती है। किन 50 सेलेब्स की भिड़ंत होगी यह देखना खास हो सकता है।
सपना चौधरी ने The 50 को लेकर फैंस से कहीं ये बात
द 50 में नजर आने वाली सपना चौधरी ने एक वीडियो को शेयर किया और इसके साथ ही इस बात को कंफर्म कर दिया कि वह शो में नजर आएंगी। वीडियो में वह कहती है कि मैं आज इतनी खुश हूं इतनी खुश हूं कि बात भी नहीं सकती क्योंकि मुझे लायन के महल से इनविटेशन आ गया है। वह कहती है कि उनमें आएंगे 50 सेलिब्रिटी जिन्हें तो मैं खुद ही देख लूंगी आपको सिर्फ शो देखना है।
फुल फायर मोड में दिखी द 50 के लिए नेहल चुडासमा
View this post on Instagram
वहीं नेहल चुडासमा ने भी वीडियो को पोस्ट किया और इसमें वह कहती है कि लोग मेहनत नहीं देखते हैं जब पहली बार खुद को बदलते हुए देखा था सिर्फ बॉडी नहीं सोच। मेहनत कभी नहीं रुकी मैं स्टेज पर अकेली थी पर मेरी पहचान पूरा देश और उस पहचान को पूरी जिम्मेदारी के साथ दिया। ऑडिशन में सिर्फ टैलेंट टेस्ट नहीं होते एक शो ने मुझे दिखाया कि लोग कैसे जज करते हैं पर मैं कैसे डट कर खड़ी रहती हूं। उन्होंने उस कहानी का एक हिस्सा देखा। वह कहती है यह सिर्फ शो नहीं मेरी कहानी का अगला हिस्सा है।
निक्की तंबोली सहित ये चेहरे भी दिखेंगे
इसके साथ ही निक्की तंबोली और उनके बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल को भी इस शो में देखा जा सकता है जिनके पास लाइन का बुलावा आया है। उन्होंने इसका वीडियो भी साड़ी किया जहां वे द 50 में जाने के लिए पूरी तैयारी में जुट चुके हैं। निश्चित तौर पर उन्हें एक साथ शो में देखना खास हो सकता है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी नजर आने वाली है।
वहीं द 50 में वंशज सिंह, सिमट तोमर, लवकेश कटारिया, मैक्सटर्न, मिस्टर फैजु, चाहत पांडे, नीलम गिरी सहित कई चेहरे हैं। इसके अलावा शिव ठाकरे, रिद्धि डोगरा, उर्वशी ढोलकिया जैसे सितारे भी दिखाई देंगे। द 50 1 फरवरी से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।




