---Advertisement---

The 50 में जा रही मनीषा रानी का दिखा भौकाली अवतार तो लोग बोले ‘एक बिहारी सब पर भारी’, रजत दलाल को क्या दे पाएंगी टक्कर

The 50: सबसे बड़े रियलिटी शो द 50 से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां इवेंट में मनीषा रानी और रजत दलाल अपने गेम प्लान के बारे में बात करते हुए नजर आए। आइए जानते हैं आखिर क्यों लोग बोल उठे एक बिहारी सब पर भारी।

Avatar of Anjali Wala

By: Anjali Wala

On: रविवार, जनवरी 25, 2026 3:02 अपराह्न

The 50
Follow Us
---Advertisement---

The 50: सबसे बड़े रियलिटी शो द 50 को लेकर फैंस के बीच लगातार बज बरकरार है। वहीं इस सबके बीच एक और बिग बॉस हसीना की एंट्री से पर्दा उठ गया है जहां कहा जा रहा है बिहार की रानी मनीषा रानी शो में नजर आने वाली हैं। द 50 के एक इवेंट में मनीषा रानी पहुंची और इस दौरान उन्होंने एक बिहारी सब पर भारी जैसे नारे लगाकर यह बता गई कि आखिर क्यों वह बिहार की रानी है। वह क्या कमाल दिखाएंगी इस पर लोगों की नजरें रहने वाली है। यह सच है कि बिग बॉस के बाद उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन चुकी है। वहीं इस सबके बीच रजत दलाल भी चर्चा में है।

The 50 में मनीषा रानी का धमाका देखने के लिए फैंस की बढ़ी बेताबी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

द 50 में जा रही मनीषा रानी कहती है कि “हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है। एक बिहारी सब पर भारी। अब थोड़ा बहुत अंदर से तो सबका फटा रहता है अब इतना तो मैं नहीं बोलूंगी कि मैं बहुत कॉन्फिडेंट हूं। सबके अंदर नर्वसनेस है मेरे में भी है।” वहीं मनीषा रानी के इस स्पिरिट को देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और अपना सपोर्ट दिखाते हुए दिख रहे हैं। एक यूजर ने कहा एंटरटेनमेंट मतलब मनीषा रानी तो एक ने कहा शेरनी मनीषा। एक ने कहा एक बिहारी सब पर भारी तो एक ने कहा जबरदस्त।

द 50 में क्या कमाल करेंगे रजत दलाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं मनीषा रानी को शो में टक्कर देते हुए दिखाई देने वाले हैं रजत दलाल जो यह कहते हुए नजर आते हैं कि “मैं फरमाइश पालने नहीं जा रहा हूं खेलने जा रहा हूं।” यह भी कहते हुए नजर आते हैं कि अगर मुझे बेड नहीं मिला तो मुझे नीचे सोने में भी कोई दिक्कत नहीं है। वहीं इस बार द 50 में खेल रोमांचक हो सकता है क्योंकि एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस की बाढ़ आने वाली है। बिना नियम के इस शो में लोग कैसे खुद को सरवाइव करेंगे और कैसा होगा यह दिलचस्प गेम जहां 50 सेलेब्स एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे।

गौरतलब है कि सो में करण पटेल, मैक्सटर्न, लवकेश कटारिया, दिव्या अग्रवाल खानजादी, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, दिग्विजय राठी जैसे कई बिग बॉस कंटेस्टेंट भी दिखाई देने वाले हैं।

Avatar of Anjali Wala

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Shark Tank India 5

जनवरी 25, 2026

Weight Loss

जनवरी 25, 2026

Viral Video

जनवरी 25, 2026

Mrunal Thakur Dhanush

जनवरी 25, 2026

Palash Muchhal

जनवरी 25, 2026

Mouni Roy

जनवरी 25, 2026