Home मनोरंजन The Bengal Files: ‘यह फेवर नहीं सुरक्षा…’ बंगाल के सिनेमाघरों में नहीं...

The Bengal Files: ‘यह फेवर नहीं सुरक्षा…’ बंगाल के सिनेमाघरों में नहीं मिल रही जगह तो मुखर हुई Pallavi Joshi, राष्ट्रपति से की ये मांग

The Bengal Files: द बंगाल फाइल्स को पश्चिम बंगाल के सिनेमाघर में रिलीज होने से मना किया जा रहा है जिसकी वजह से पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर उनसे सुरक्षा की मांग की है। आइए जानते हैं आखिर उन्होंने क्या लिखा लेटर में जो चर्चा में है।

The Bengal Files
Photo Credit- Google The Bengal Files

The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है लेकिन इसे लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस सब के बीच पश्चिम बंगाल में कई सिनेमाघरों में इसे रिलीज नहीं की जा रही है क्योंकि उन पर पॉलीटिकल प्रेशर है ऐसा पल्लवी जोशी ने दावा किया है। ऐसे में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक लेटर लिखा जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात बताई है और बेखौफ तरीके से सच को बाहर लाने के बारे में करते हुए कहा कि यह फेवर नहीं बल्कि सुरक्षा है। आइए जानते हैं आखिर Pallavi Joshi ने The Bengal Files को लेकर क्या कहा।

आखिर क्यों नहीं हो रही द बंगाल फाइल्स बंगाल के कई सिनेमाघरों में रिलीज

पल्लवी जोशी ने The Bengal Files की रिलीज पर जारी विवाद के बीच एक लंबे लेटर में अपनी बात करती हुई नजर आई जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तत्काल एक्शन महामहीम प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया द बंगाल फाइल्स के निर्माता के रूप में मुझे इस बात का दुख है कि बंगाल के मल्टीप्लेक्स चेन में सत्ताधारी दल के राजनीतिक दवाब और धमकियों के चलते इसे रिलीज नहीं कर रही है। मैं अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और बंगाल में इसके लिए सुनिश्चित करने के लिए आपसे हस्तक्षेप करने की अपील करती हूं।” राष्ट्रपति महोदय अनुरोध करती हूं कि किसी एहसान के लिए बल्कि सुरक्षा के लिए The Bengal Files 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Pallavi Joshi की फैमिली को मिल रही हर दिन धमकी

द बंगाल फाइल्स को लेकर पल्लवी जोशी ने आगे लिखा, “डायरेक्ट एक्शन डे के हिंदू नरसंहार, नोआखली की भयावहता और विभाजन के आघात के लंबे समय से दबे हुए सच को बयां करता है लेकिन पश्चिम बंगाल में सच्चाई घेरे में है। पूरी होने से सालों पहले मुख्यमंत्री ने फिल्म का मजाक उड़ाया तब से निराधार FIR दर्ज की गई। हमारी ट्रेलर को पुलिस ने रोक दिया और यहां तक की अखबार में विज्ञापन से बचते हैं। मेरे परिवार को हर दिन राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया जाता है अब थिएटर मालिकों ने हमें बताया है कि उन्हें धमकाया जा रहा है और सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा के डर से रिलीज करने से इनकार कर रहे हैं।”

The Bengal Files के सत्य को संरक्षण की आवश्यकता

पल्लवी जोशी ने आवाज बुलंद की और कहा, “कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है फिर भी एक अनौपचारिक प्रबंध लोगों को इसे देखने से पहले ही फिल्म को खामोश कर देता है। द बंगाल फाइल्स मां भारती की पुकार है आशा की कहानी है। एक महिला के रूप में केवल आप ही सही मायने में समझ सकती हैं कि इस तरह के दर्द को सहन और उसे उद्देश्य में बदलना क्या होता है। यह शक्ति का सिनेमा है लेकिन सत्य को संरक्षण की आवश्यकता है। आप मेरी आखिरी उम्मीद है। कृपया हमारे संवैधानिक अधिकार की रक्षा करें और The Bengal Files को पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक प्रदर्शित होने दें।”

वहीं जहां तक बात करें द बंगाल फाइल्स की तो मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, प्रियांशु चटर्जी, सौरभ दास और मोहन कपूर जैसे सितारों से सजी हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म जिसकी निर्माता Pallavi Joshi है। यह 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है जहां सिनेमाघरों में इसकी टक्कर बागी 4 से होगी।

Exit mobile version