Home टेक Vivo V23 Pro 5G: 108MP का मेन कैमरा और 50MP का सेल्फी...

Vivo V23 Pro 5G: 108MP का मेन कैमरा और 50MP का सेल्फी सेंसर बनाता है इसे फोटोग्राफी का किंग, दिल चुरा लेगा लुभावना डिजाइन; जानें खूबियां

Vivo V23 Pro 5G: वीवो वी23 प्रो 5जी स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी ने इसमें 108MP का मेन कैमरा और 50MP का सेल्फी सेंसर दिया।

Vivo V23 Pro 5G
Photo Credit: Vivo, Vivo V23 Pro 5G

Vivo V23 Pro 5G: वीवो अपने स्मार्टफोन में दमदार कैमरा सेटअप देने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप व्लॉगिंग के लिए किसी तगड़े कैमरा फोन को खोज रहे हैं, तो वीवो वी23 प्रो 5जी फोन पर विचार कर सकते हैं। इस फोन का रियर और सेल्फी सेंसर काफी जबरदस्त खूबियों के साथ आता है। साथ ही कंपनी ने इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक रखा है। ऐसे में इस फोन को नजरअंदाज करना मुश्किल हो सकता है।

Vivo V23 Pro 5G का कैमरा है इसकी सबसे बड़ी खूबी

अगर वीवो वी23 प्रो 5जी के कैमरे की बात करें, तो इसके पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। इसमें 108MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें कई धांसू कैमरा स्पेक्स को शामिल किया है। साथ ही इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गई है। फोन के रियर में ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट भी दी है। वहीं, फोन के फ्रंट में 50MP और 8MP का ड्यूल सेल्फी सेंसर रखा गया है। इसमें वाइड एंगल लेंस के साथ ड्यूल एलईडी मिलती है। यही वजह है कि इसका कैमरा काफी दमदार खूबियों के साथ आता है।

वीवो वी23 प्रो 5जी का आकर्षक डिजाइन बना सकता है दीवाना

उधर, अगर Vivo V23 Pro 5G के डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन कलर चेंजिंग सुविधा के साथ आता है। साथ ही फोन में स्लिमेस्ट 3D कर्व डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस वजह से हाथ में फोन की पकड़ काफी बढ़िया हो जाती है। वीवो के मुताबिक, इसमें 7.36mm की थिकनेस दी गई है। साथ ही कंपनी ने इसमें एजी ग्लास डिजाइन दिया है। इस वजह से फोन का ऑवरऑल लुक और निखरकर आता है।

स्पेक्सवीवो वी23 प्रो 5जी
डिस्प्ले6.56 इंच
रिफ्रेश रेट90Hz
चिपसेटMediaTek Dimensity 1200
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
बैटरी4300mAh
चार्जर44W
रियर कैमरा108MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा50MP+8MP

वीवो वी23 प्रो 5जी के दमदार फीचर्स

फोन कंपनी ने Vivo V23 Pro 5G मोबाइल में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट को शामिल किया गया है। वहीं, 6.56 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी है। इसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट और धांसू ब्राइटनेस मिलती है। फोन चलाने के लिए इसमें 4300mAh की बैटरी और 44W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। कुल मिलाकर फोन काफी बढ़िया फीचर्स से लैस है। फोन का शुरुआती दाम 38990 रुपये है। हालांकि, इसके प्राइस में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भिन्नता देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version