Home मनोरंजन The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 3: संडे को Baaghi...

The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 3: संडे को Baaghi 4 और The Bengal Files को पछाड़ भूतिया फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, जानें कमाई

The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 3: हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स 'ने बॉलीवुड फिल्म Baaghi 4 और The Bengal Files के कलेक्शन को बड़ा झटका दिया है। संडे को इन दोनों फिल्मों को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिला।

The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 3: Picture Credit: Google

The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 3: हॉलीवुड फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई से तबाही मचाई हुई है। भारत में भी इस हॉरर फिल्म का अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से बॉलीवुड फिल्म Baaghi 4 और The Bengal Files के कलेक्शन में गिरावट जारी है। Tiger Shroff और Sanjay Dutt की मूवी ‘बागी 4’ और Vivek Agnihotri ‘द बंगाल फाइल्स’ से मेकर्स और ऑडियंस दोनों को उम्मीद थी। लेकिन इनकी बॉक्स ऑफस पर बहुत ही बुरी हालत है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 3 कितना हुआ?

कॉन्ज्यूरिंग का पार्ट 4 द ‘कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ के रुप में 5 सितंबर को रिलीज किया गया है। ये इस फ्रंचाइजी की लास्ट मूवी बताई जा रही है।

Picture Credit: Sacnilk

फिल्म पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर Ed और Lorraine Warren की रियल स्टोरी पर आधारित हैं। इन दोनों पति-पत्नी ने अपने जीवन में जितने भी भूतिया केस सॉल्व किए, उन्हें इसमें दिखाया गया है। The Conjuring: Last Rites Worldwide Box Office अभी तक 104M डॉलर से ज्यादा हो चुका है। सिर्फ भारत में इस मूवी ने 50 करोड़ की कमाई की है। रविवार को फिल्म ने 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, 484 करोड़ की लागत से बनी इस हॉरर मूवी को फैंस का कितना प्यार मिल रहा है?

Tiger Shroff और Sanjay Dutt की Baaghi 4 की कमाई हुई स्लो

Tiger Shroff और Sanjay Dutt की मूवी ‘बागी 4’ Box Office Collection तीसरे दिन यानी की रविवार को 10 करोड़ रुपए हुआ है।

Picture Credit: Sacnilk

इस मूवी ने टोटल कमाई 31.37 करोड़ रुपए की है। लगभग 100 करोड़ की लागत से बनी इस मूवी का कलेक्शन काफी स्लो है।

Vivek Agnihotri की The Bengal Files ने तोड़ा दम

बॉलीवुड फिल्म मेकर Vivek Agnihotri ‘द बंगाल फाइल्स’ सच्ची घटना पर आधारित मूवी है। The Kashmir Files जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले विवेक अग्निहोत्री की इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा है।

Picture Credit: Sacnilk

बंगाल दंगों पर बनी इस मूवी ने रिलीज के तीन दिनों में सिर्फ 6.67 करोड़ का कलेक्शन किया है। रविवार को ये कमाई 2.75 करोड़ थी। लगभग 35 से 40 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है।

Exit mobile version