Wednesday, March 19, 2025
Homeमनोरंजन'The Delhi Files आपको बर्बाद कर देगी…' Vivek Agnihotri क्यों हुए बेबाक,...

‘The Delhi Files आपको बर्बाद कर देगी…’ Vivek Agnihotri क्यों हुए बेबाक, बताया क्या है उनकी जिंदगी में मिशन

Date:

Related stories

स्वतंत्र फिल्म निर्माता Vivek Agnihotri ने एक बार फिर बॉलीवुड को किया बेनकाब !!

Vivek Agnihotri: भारतीय स्वतंत्र फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री...

The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 3 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी चर्चा लगातार जारी है। फिल्म को लेकर विवादों का सामना करने के बाद Vivek Agnihotri ‘द केरल स्टोरी’ लेकर आए और अब बहुत जल्द उनकी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ रिलीज होने वाली है। वहीं इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक लंबे चौड़े पोस्ट को लिखकर उन सभी लोगों को वह फटकार लगाते हुए नजर आए जो उनकी कहानी पर सवाल उठाते है। र ऐसे में विवेक अग्निहोत्री में थे दिल्ली हाई स्कूल पर कुछ ऐसा कह गए जो चर्चा में है आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर जिसकी वजह से चर्चा में आ गए हैं।

The Delhi Files से हटके फिर क्यों The Kashmir Files पर बोले Vivek Agnihotri

द दिल्ली फाइल्स से हटके इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “3 साल लेकिन सच्चाई अभी भी गूंज रही है। द कश्मीर फाइल्स सच्चाई के अधिकार जारी है। इसके साथ ही कैप्शन उन्होंने देखा, “प्यारे दोस्तों उन्होंने मुझे चुप करने की कोशिश की, उन्होंने इतिहास को मिटाने की कोशिश की लेकिन द कश्मीर फाइल्स एक आंदोलन बन गया जिसने देश को हिला कर रख दिया और कश्मीरी हिंदू नरसंहार की सच्चाई को उजागर किया है।

Vivek Agnihotri ने The Delhi Files को लेकर दिखाई बेबाकी

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “द कश्मीर फाइल्स एक फिल्म से कहीं बढ़कर थी। यह एक क्रांति थी बेजुबानों की आवाज थी और न्याय के लिए एक अथक लड़ाई थी। अगर द कश्मीर फाइल्स ने आपको परेशान किया तो द दिल्ली फाइल्स आपको बर्बाद कर देगी क्योंकि मेरे जीवन का मिशन हमारे इतिहास की सबसे काली सबसे दबी हुई अनकही सच्चाई को बताना है चाहे वह कितनी भी असहज क्यों ना हो।”

The Delhi Files को लेकर Vivek Agnihotri के इस पोस्ट से इतना साफ है कि द कश्मीर फाइल्स की तरह यह फिल्म भी लोगों को झकझोर देने वाली है। इसमें एक नई कहानी देखने को मिलेगी क्या मिलेगी। द दिल्ली फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती नजर आने वाले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories