Home मनोरंजन The Great Indian Kapil Show 3: ’15 साल बाद इस आदमी का...

The Great Indian Kapil Show 3: ’15 साल बाद इस आदमी का वक्त…’ कपिल के शो में क्यों नहीं आए थे Akshay Kumar, Jolly LLB 3 एक्टर ने ली खूब फिरकी

The Great Indian Kapil Show 3: अक्षय कुमार द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचते हैं और ऐसे में कपिल शर्मा के साथ जमकर बवाल मचाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जहां प्रोमो देखकर इतना तय है कि आने वाले एपिसोड में जबरदस्त हंगामा होगा।

The Great Indian Kapil Show 3
Photo Credit- Google The Great Indian Kapil Show 3

The Great Indian Kapil Show 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 अपने आखिरी पड़ाव पर है और ऐसे में अंतिम एपिसोड में नजर आने वाले हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार जिसका प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। जहां Kapil Sharma और Jolly LLB 3 एक्टर एक दूसरे की जमकर फिरकी लेते हुए नजर आए। वीडियो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर सकता है और यह इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। The Great Indian Kapil Show 3 की समाप्ति से पहले जॉली एलएलबी 3 को प्रमोट करने के लिए पहुंचे स्टार सुर्खियों में हैं।

कपिल शर्मा की फिल्म पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में Akshay Kumar ने ली चुटकी

Credit- Comedy Center

The Great Indian Kapil Show 3 में अक्षय कुमार फिरंगी डांसर के साथ एंट्री करते हैं तो Kapil Sharma कहते हैं कि “मुझे लगता था कि मैं ही तीन चार लड़कियों को लेकर आता हूं आप भी इतनी सारी लड़कियां क्यों। आप किस-किस को प्यार करते हो।” इस पर Akshay Kumar कहते हैं कि “15 साल बाद इस आदमी का वक्त आता है एक फिल्म मिलती है इस पर यह इतना इतराता है। “

आखिर क्यों The Great Indian Kapil Show 3 में अंत में आए अक्षय कुमार

वहीं कपिल शर्मा कहते हैं कि आप वैसे इतने पंक्चुअल हैं हमारा तीसरा सीजन है वो भी लास्ट वाले एपिसोड में आए यहां पर फिर इतना लेट क्यो हो गया। जिस पर अक्षय हंसकर कहते हैं पैसे नहीं दिए। अक्षय कुमार कहते हैं कि और याद है वह गाना जिसे इसने किया था कब्रिस्तान में क्यों था क्योंकि इसकी डांसिंग एकदम डेड है।

इतना ही नहीं द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में हंसी का फव्वारा जारी रहता है क्योंकि Kapil Sharma की एक सोशल मीडिया फोटो पर Akshay Kumar फिरकी लेते हुए नजर आते हैं। वीडियो देखकर इतना तो तय है कि The Great Indian Kapil Show 3 में जौली एलएलबी 3 एक्टर अक्षय कुमार और कपिल शर्मा की जुगलबंदी देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version