The Great Indian Kapil Show 4: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के स्टार कास्ट नजर आने वाले हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर मस्ती माहौल का पूरा माहौल सेट होने वाला है लेकिन इस दौरान अनन्या पांडे की आखिर क्यों चीख निकल जाती है। जहां कार्तिक आर्यन के सामने एक्ट्रेस जेन जी में आज के समय में आए हुए प्यार में बदलाव को लेकर बात करती हुई दिखी। इसके साथ ही जेन जी को लेकर अपनी राय रखने वाली अनन्या की क्यों द ग्रेट इंडियन कपल शो 4 में चीख निकल गई। आइए देखते हैं मजेदार प्रोमो वीडियो।
The Great Indian Kapil Show 4 में क्यों उड़ी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की खिल्ली
जहां तक कपिल शर्मा के इस द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 की बात करें तो यहां कार्तिक आर्यन से कपिल यह कहते हुए नजर आते हैं हैप्पी न्यू ईयर होता है कार्तिक जैसे आदमी का हर बार नई फिल्म नई हीरोइन। अनन्या पांडे के मजे लेते हुए कपिल कहते हैं आप इतनी स्लिम हो शुरू से ही डाइटिंग की समझ आ गई थी या पापा की कंजूसी की वजह से यह हाल हुआ है।
आखिर क्यों अनन्या पांडे डर से कांपी सबके सामने
वहीं द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में अनन्या पांडे यह कहती हुई नजर आती हैं कि 90s में जो प्यार था वह ज्यादातर कमिटमेंट में विश्वास करता है। अब जैसे लोग लिव इन रिलेशनशिप के बारे में बात करते हैं और उसमें कहते हैं कि हम सब शेयर करते हैं। अगर रिलेशनशिप में हो तो पासवर्ड शेयर करो 1 मिनट में ब्रेकअप हो जाएगा। सुनील ग्रोवर आमिर खान बने यह नजर आते हैं। इस दौरान गेस्ट के साथ जेनजी के बारे में बात करती हुई दिखती है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में कृष्णा अभिषेक मंजूलिका बनकर आते हैं जिसे देखकर अनन्या की चीख निकल जाती है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में क्या हंगामा होता है यह देखने के लिए लोग शनिवार का इंतजार करने लगे हैं।
