The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में अपकमिंग एपिसोड काफी खास होने वाला है क्योंकि यहां बिजनेस की टोली नजर आने वाली है। इस दौरान Paytm फाउंडर से लेकर मामाअर्थ और Oyo फाउंडर के साथ Boat के मालिक अमन गुप्ता तक दिखाई देंगे। ऐसे में प्रोमो वीडियो पहले से ही चर्चा में है लेकिन अब Aman Gupta का पोस्ट सुर्खियों में है। जहां वह The Great Indian Kapil Show Season 3 में आने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे। उन्होंने कई झलक शेयर करते हुए इस शो को खास बताया है। वही पत्नी के साथ झलक के अलावा लोगों ने उनकी तुलना हीरो से की तो उन्होंने जो जवाब दिया वह वाकई खास है।
The Great Indian Kapil Show Season 3 में पोज देते दिखे अमन गुप्ता
Aman Gupta ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में शिरकत करने से पहले झलकियां शेयर करते हुए दिखे। इसके साथ ही लिखा, “कपिल शर्मा शो में जाने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कॉमेडी भी मेरी खासियत है। इस शनिवार आप सभी से मिलूंगा।” जहां तक तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर में अमन गुप्ता अपनी पत्नी और कपिल शर्मा के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह अपने न्यू लुक और हेयर स्टाइल से बवाल मचाते नजर आए। एक और झलक में अमन सुनील ग्रोवर के साथ पोज देते दिखे। अगली तस्वीर में The Great Indian Kapil Show 3 में नजर आने वाले सभी बिजनेसमैन के साथ दिखे।
कार्तिक आर्यन से हुई तुलना तो Aman Gupta ने दिया ये जवाब

अमन गुप्ता ने अर्चना पूरन सिंह के साथ भी अपनी झलक शेयर करते हुए दिखे लेकिन इस सबके बीच द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में उनके लुक ने लोगों का ध्यान खींचा है। जहां उनके हेयर स्टाइल की यूजर्स तारीफ करते हुए दिखे हैं। एक यूजर ने कहा, “कार्तिक आर्यन की तरह काफी ज्यादा।” इस पर Aman Gupta जवाब दिए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने कहा है ना अमन गुप्ता प्रो मैक्स। अब तक इन तस्वीरों को 88000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोगों के बीच The Great Indian Kapil Show Season 3 और Boat मालिक सुर्खियों में है।