Home मनोरंजन The Great Indian Kapil Show Season 3 में Metro In Dino स्टारकास्ट...

The Great Indian Kapil Show Season 3 में Metro In Dino स्टारकास्ट की चुटकी लेते दिखे Kapil Sharma, Panchayat फैन ने की ये खास डिमांड

The Great Indian Kapil Show Season 3: मेट्रो इन दिनो स्टार कास्ट कपिल शर्मा के शो में तड़का लगाते हुए नजर आएंगे और इस सब के बीच एक और वीडियो शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद पंचायत फैन इस पर खास डिमांड करते दिखे।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram The Great Indian Kapil Show Season 3

The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस सब के बीच पहले एपिसोड में जहां सलमान खान ने शो में तड़का लगाने का काम किया था। वहीं अब इस बार Metro In Dino स्टार कास्ट आने वाले हैं जिसका वीडियो एक के बाद एक जारी किया जा रहा है। इस सबके बीच कपिल शर्मा मेट्रो इन दिनों को स्पेशल अंदाज में प्रमोट करते हुए नजर आए। यह वीडियो निश्चित तौर पर The Great Indian Kapil Show Season 3 फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है। इसे लेकर पंचायत फैन एक खास डिमांड करते हुए नजर आए।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 मे Metro In Dino स्टार्स का जलवा

दरअसल बीते दिन The Great Indian Kapil Show Season 3 से एक वीडियो जारी किया गया था लेकिन इस सब के बीच अब नए वीडियो में सभी स्टार कास्ट अपने आप को इंट्रोड्यूस करते हुए नजर आते हैं। एक फैन अपनी खास ख्वाहिश जाहिर की है। दरअसल इस वीडियो में आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, अली फजल, अनुराग बसु और सारा अली खान नजर आते हैं जिस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि और इन दिनों यह सब मेट्रो में हैं। इस पर अनुराग बासु कहते है यह सब मेट्रो इन दिनो में है। कपिल शर्मा फिर चुटकी लेते हैं इस पर अनुपम खेर कहते हैं कि अरे समझा नहीं हम लोग इन Metro In Dino में हैं।

कपिल शर्मा के शो The Great Indian Kapil Show Season 3 मेकर्स से यूजर ने कहीं ये बात

कपिल शर्मा कहते हैं तो इस शनिवार बढ़ेगा हमारा परिवार। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपने-अपने कमेंट्स कर रहे हैं और इसके लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।।लेकिन एक ने को नीना गुप्ता की नारादगी चुभ गई तो एक यूजर ने लिखा कृपया अगले बार पंचायत स्टार कास्ट को बुलाएं। अब फैन यह या डिमांड पूरी होती है या नहीं या तो देखने वाली बात होगी लेकिन मेट्रो इन दिनो स्टार कास्ट को द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version