सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनThe Great Indian Kapil Show Season 3: चुनाव और बीवी का दिल...

The Great Indian Kapil Show Season 3: चुनाव और बीवी का दिल जीतने में से क्या है Raghav Chadha के लिए ज्यादा मुश्किल, जवाब सुनकर Parineeti Chopra हुई शॉक्ड

Date:

Related stories

The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में खास मेहमान शिरकत करने वाले हैं और इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है। जी हां, एक वायरल क्लिप में यह देखा जा रहा है कि कपिल शर्मा के सामने कोई और नहीं बल्कि Parineeti Chopra और राघव चड्ढा नज़र आने वाले हैं जो शो में काफी मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान इशारों इशारों में यह बता दिया कि वह पीएम बनने के लिए क्या कर रहे हैं। दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा और चुनाव में से किसे जीतना ज्यादा मुश्किल है। इस बारे में भी Raghav Chadha मस्ती करते दिखे। आइए देखते हैं The Great Indian Kapil Show Season 3 वायरल वीडियो।

राघव चड्ढा और Parineeti Chopra संग द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में मस्ती

kapil.sharmaa1 इंस्टाग्राम से शेयर कपिल शर्मा के शो The Great Indian Kapil Show Season 3 के इस वीडियो की बात करें तो कपिल शर्मा Raghav Chadha से कहते हुए दिखाई देते हैं कि क्या आपने मन्नत मांगी थी कि परिणीति से शादी होगी तो कपिल शर्मा के शो में नंगे पैर जाऊंगा। इस दौरान बिना चप्पल के राघव चड्ढा दिखाई देते हैं। इस पर वह कहते हैं कि मैं बैक स्टेज पर बैठा था कोई मेरे जूते चुरा कर ले गया। इसके बाद कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक जूते लेकर जीजा यानी राघव चड्ढा पैसे मांगने के लिए आते हैं। तब वह कहते हैं कि नेता की जेब से पैसे निकलवाना चाहता है।

चुनाव और बीवी को लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में क्या बोले राघव चड्ढा

The Great Indian Kapil Show Season 3 में परिणीति चोपड़ा यह खुलासा करती हैं कि राघव से उनकी मुलाकात लंदन में हुई है थी। इस पर Raghav Chadha कहते हैं कि उस मुलाकात के बाद इसने अपना लैपटॉप खोला और सबसे पहले चेक किया…। अब परिणीति कहती है कि राघव चड्ढा हाइट। ऐसे में आप नेता कहते हैं मैं लंबा हूं यार। यह सुनते ही यहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। कपिल शर्मा पूछते हैं कि इलेक्शन जितना ज्यादा मुश्किल है या बीवी का दिल जीतना। ऐसे में राघव चड्ढा कहते हैं एलेक्शन 5 साल में एक बार जितना पड़ता है बीवी का दिल हर घंटे जीतना पड़ता है।

Raghav Chadha Parineeti Chopra से करवाते हैं ये काम

राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा की चुटकी लेते हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में कहते हैं कि यह जो बोलती है उसका उल्टा हो जाता है। इसने कहा मैं कभी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करूंगी और पॉलिटिशियन से शादी हो गई। अब मैं रोज सुबह इसे उठाकर बोलता हूं तू बोल राघव कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेगा। यह सुनते ही लोग ठहाके लगाते हैं। देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर शो में किस तरह मस्ती का तड़का लगता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories