The Raja Saab: मारुति के निर्देशन में द राजा साब 9 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी एडवांस बुकिंग न सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका में भी कमाल करती हुई नजर आ रही है जिसकी जानकारी खुद मेकर्स की तरफ से दी गई है। प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी और रिद्धि कुमार स्टार कास्ट के तौर पर दिखाई देने वाले हैं। वहीं रिलीज से पहले प्रभास के एक और लुक सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। इस सब के बीच आइए जानते हैं आखिर एडवांस बुकिंग में द राजा साब ने क्या कमाल दिखाया है।
The Raja Saab का देखें भारत में एडवांस बुकिंग का कमाल

जहां तक बात करें द राजा साब के एडवांस बुकिंग की तो सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो तेलुगु में ग्रॉस कलेक्शन 2 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। हिंदी में 2D में 376000 से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन देखा जा रहा है। तमिल में 12070 तो तेलुगु में 29000 डॉल्बी सीने में तो वही हिंदी में 1 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन डॉल्बी सीने में बताया जा रहा है। इसके साथ ही भारत में 3 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन सैकनिल्क की रिपोर्ट में कहा गया है लेकिन ब्लॉक सीट में 8.29 करोड़ रुपए है।
नॉर्थ अमेरिका में प्रभास के फैंस ने किया कमाल
द राजा साब के एडवांस बुकिंग को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे यह धुरंधर के लिए एक रुकावट बन सकती है लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी है। 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही द राजा साहब को लेकर लोगों के बीच एक गजब क्रेज हैं। ना फिर भारत बल्कि अमेरिका में भी प्री सेल्स में दबदबा देखा गया जिसकी घोषणा खुद मेकर्स की तरफ से की गई है। नॉर्थ अमेरिका में एक मिलियन डॉलर से ज्यादा प्रीमियम सेल्स के साथ बुकिंग फुल स्विंग में हो रही है जो प्रभास की पापुलैरिटी को बताने के लिए काफी है।
द राजा साब से नए लुक ने उड़ाया प्रभास फैंस के बीच गर्दा
वहीं दूसरी तरफ रिलीज से पहले प्रभास के एक और लोक को सोशल मीडिया पर मेकर्स ने शेयर किया जिसमें वह अंगारे लेकर नजर आ रहे हैं। पीछे आग की लपटे दिखाई दे रही है तो उनके शरीर पर खून बह रहे हैं। कपड़े फटे हुए हैं लेकिन चेहरे पर इंटेंस लुक देख कोई भी बेचैन हो जाए। ऐसे में ओपनिंग डे पर लोगों की नजर रहने वाले हैं क्योंकि कई दफा टलने के बाद यह फिल्म आखिरकार 9 जनवरी को दस्तक दे रही है।






