Home मनोरंजन The Raja Saab Box Office Collection Day 2: जबरदस्त ओपनिंग के बाद...

The Raja Saab Box Office Collection Day 2: जबरदस्त ओपनिंग के बाद क्या क्लीन बोल्ड हो गए प्रभास, कमाई में धुरंधर ने ऐसे दी धोबी पछाड़

The Raja Saab Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की धुरंधर के सामने द राजा साब की बोलती बंद हो गई और दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। आइए जानते हैं आखिर शनिवार को कितना रहा कलेक्शन और कैसे प्रभास के फैंस को लगा झटका।

The Raja Saab Box Office Collection Day 2
Photo Credit- Google The Raja Saab Box Office Collection Day 2

The Raja Saab Box Office Collection Day 2: प्रभास और संजय दत्त की मारुति निर्देशित फिल्म ‘द राजा साब‘ रिलीज हुई और पहले दिन की धाकड़ कमाई से सबको हैरान कर दिया। इस सब के बीच दूसरे दिन की कमाई में एक भारी गिरावट दर्ज हुई है। धुरंधर के सामने द राजा साहब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दे 2 का दबदबा काफी हद तक कम देखा गया। इसके साथ ही जिस तरह से कमाई में गिरावट आई है इसे देखकर आगे का सफर मुश्किल हो सकता है। द राजा साब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 जानने के बाद निश्चित तौर पर प्रभास के फैंस को झटका लग सकता है। आइए जानते हैं आखिर कितनी रही द राजा साब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2।

The Raja Saab Box Office Collection Day 2 की कमाई जान प्रभास के फैंस को लग सकता झटका

सैक्निलक की रिपोर्ट्स की बात करें तो द राजा साब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 27.83 करोड़ रुपए रहे हैं जहां शनिवार को कमाई में 48% की कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही तेलुगु में इसने 22.38 करोड़ रुपए, हिंदी में 5.2 करोड़ तो तमिल में 0.15 करोड़ रुपए की कमाई की है। कन्नड़ में 0.06 करोड़ तो मलयालम में 0.04 करोड़ रुपए की कमाई बताई जा रही है। निश्चित तौर पर प्रभास की द राजा साब की कमाई में गिरावट देखकर आगे यह क्या कमाल दिखा पाती है इस पर लोगों की नजर रहने वाली है।

द राजा साब के सामने धुरंधर की बादशाहत

जहां तक बात करें द राजा साब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 के बाद इसकी कमाई की तो भारत में दूसरे दिन के बाद 92.23 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। 3 दिन के भीतर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। मारुति की इनविटेशन में बनने वाली प्रभास की फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बुमन ईरानी, रिद्धि कुमार जैसे स्टार्स नज़र आ रहे हैं। इसके सामने धुरंधर का दबदबा देखा गया क्योंकि 37वें दिन भी हिंदी में इसकी कमाई 5.75 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो रणवीर सिंह की फिल्म में 32 करोड़ रुपए छापे थे। दोनों ही मामले में धुरंधर ने बाजी मार ली है।

अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आगे किस तरह से द राजा साब अपनी कमाई को बरकरार रख पाते हैं।

Exit mobile version