The Raja Saab Movie Review: साउथ सिनेमा को ‘बाहुबली’ जैसे दो बड़ी सुपरहिट फिल्में दे चुके प्रभास से ऑडियंस की उम्मीदें बहुत ही ज्यादा है। यही वजह है कि, फैंस को ‘द राजा साब’ फिल्म का इंतजार था। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। ये 400 से 500 करोड़ के बजट से बनी मूवी है। जिसमें संजय दत्त, बोमन ईरानी और निधि अग्रवाल जैसे बड़े कलाकार हैं। प्रभास की ये मूवी 9 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। जिसे देखने के बाद ऑडियंस की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे बहुत अच्छा बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि, ये एक अल्ट्रा डिजास्टर यानी कि , किसी मुसीबत से कम नहीं है।
The Raja Saab Movie Review में फिल्म को बताया अल्ट्रा डिजास्टर
सोशल मीडिया पल्टफॉर्म एक्स पर naman नाम के यूजर ने ‘द राजा साब’ को सिर्फ देढ़ रिव्यू दिए हैं। वहीं, इसे अल्ट्रा डिजास्टर बतeया है। इसके साथ ही कहा है कि, इसे शुरु से लेकर लास्ट तक बर्दाश्त करना काफी मुश्किल है।
प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब को यूजर ने कहा बोरिंग
𝙆𝘼𝙍𝘼𝙉 𝙆𝙆 के नाम के यूजर ने भी इस मूवी को डिजास्टर बताया है। उनका कहना है कि, ये इस फिल्म पूरी तरह से उन्हें डिसअपॉइंट किया है। इसके साथ ही इसे टॉर्चर बता रहे हैं।
क्लाइमेक्स आते-आते मुझे लगा कि मैंने एक अच्छी फिल्म देखी है।लेकिन…तीन हीरोइनें क्यों?
FOR 🅰 REASON नाम के यूजर ने ‘द राजा साब’ का रिव्यू देते हुए लिखा, अन्ना
निर्देशक मारुति की फिल्म का क्लाइमेक्स आते-आते मुझे लगा कि मैंने एक अच्छी फिल्म देखी है।
लेकिन…तीन हीरोइनें क्यों? मुझे लगा कि फिल्म असल में इंटरवल से 10 मिनट पहले ही शुरू हो गई थी। दूसरे भाग में भी, जब फिल्म गंभीर मूड में थी, तब उस नाचो नाचो गाने को जबरदस्ती डालने की क्या ज़रूरत थी?इसे अंत में रखा जा सकता था, है ना? लेकिन फिल्म का कॉन्सेप्ट नया है। क्लाइमेक्स वाकई बहुत अच्छा है। प्रभास गारू और उनकी दादी के बीच के दृश्य अच्छे हैं। कुल मिलाकर, ऐसा लगता है कि फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा दूसरे भाग में ही है। आपने अपनी पूरी कोशिश की। बाकी सब किस्मत पर है। कुल मिलाकर ठीक-ठाक है।
प्रभास की फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक
Keyser Söze नाम के यूजर ने इस फिल्म को एकदम फ्रेश है। ये एक पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है।
‘द राजा साब’ फिल्म की स्टोरी क्या ‘धुरंधर’ को दे पाएगी मात?
‘द राजा साब’ की स्टोरी एक हॉरर कॉमेडी है। जिसमें प्रभास अपनी बीमार दादी के साथ हवेली में रहता है। वो इस हवेली को बेचना चाहता है। लेकिन लीड एक्टर राजू यानी की प्रभास के दादा संजय दत्त की आत्मा इसे नहीं बेचने देने चाहते हैं। हवेली में कई सारे रहस्य छिपे हैं। यहीं से शुरु होती है तांत्रिक गिरी और भूतियां चीजें। इसमें प्रभास साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल से रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म को लेकर ऑडियंस का मिली-जुला जवाब है। ऐसे में लोगों के अंदर सवाल उठ रहा है कि, क्या ये लगभग 1300 करोड़ कमा चुकी रणवीर सिंह की धुरंधर को मात दे पाएगी। क्योंकि अभी तक धुरंधर के साथ जो भी साउथ और बॉलीवुड फिल्में आयी हैं वो सभी फलॉप हुई हैं।
