Home मनोरंजन The Raja Saab: मकर संक्रांति पर कातिल स्माइल से छा गए Prabhas,...

The Raja Saab: मकर संक्रांति पर कातिल स्माइल से छा गए Prabhas, Rebel स्टार का न्यू पोस्टर मचा रहा धमाल

The Raja Saab: प्रभास की फिल्म द राजा साब का इंतजार कर रहे फैंस को एक जबरदस्त तोहफा मिला है क्योंकि रेट्रो लुक जारी किया गया है। इसमेंवह अपने कातिल स्माइल से फैंस को दीवाना बनाते दिखे हैं। आइए देखते हैं।

0
The Raja Saab
Photo Credit- Instagram Grab From Prabhas

The Raja Saab: फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सुपरस्टार ऐसे हैं जिनका नाम ही काफी है। निश्चित तौर पर इस लिस्ट में प्रभास का नाम शुमार है। Prabhas अपने फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं और ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर लगातार बज बरकरार है। वहीं मकर संक्रांति के मौके पर उनके फैंस को जबरदस्त तोहफा मिला है क्योंकि उनकी The Raja Saab से उनका रेट्रो लुक जारी किया गया है। हॉरर कॉमेडी फिल्म में इस तरह रेट्रो लुक में प्रभास को देखना वाकई काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।

‘द राजा साब’ से Prabhas को मिला स्पेशल तोहफा

इस बात की खबर पहले ही थी कि मकर संक्रांति के मौके पर फैंस को कुछ स्पेशल ट्रीट मिलने वाला है। ऐसे में आज प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोंगल की शुभकामनाएं लोगों को देते हुए एक जबरदस्त लुक शेयर करते हुए नजर आए हैं। The Raja Saab के पोस्टर को जारी कर Prabhas ने कैप्शन में लिखा, “इस त्यौहार के मौसम में आप सभी को आनंद और खुशियों की शुभकामनाएं जल्दी मिलते हैं द राजा साब के साथ।”

The Raja Saab से जबरदस्त लुक में Prabhas का दिखा दमखम

जहां तक द राजा साब पोस्टर की बात करें तो ऑफ व्हाइट आउटफिट में एक जबरदस्त स्माइल के साथ प्रभास का रेट्रो लुक जारी किया गया है। जहां वह लंबे बाल और आंखों में गॉगल्स लगाकर अपने इस लुक में जबरदस्त तड़का लगाते हुए दिखे हैं। कहने में दो राय नहीं है कि हॉरर कॉमेडी में Prabhas के इस अवतार को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करेंगे और इसके साथ उन्होंने सभी को पोंगल की बधाई भी देते दिखे।

प्रभास के The Raja Saab लुक की तारीफ कर रहे फैंस

Prabhas के इस पोस्ट को कुछ ही देर में करीब 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे। प्रभास का The Raja Saab लुक देख फैंस तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां तक बात करोगे प्रभास की द राजा साब की तो यह पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब कहा जा रहा है की फिल्म की रिलीज तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है। हालांकि इसके बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई।

Exit mobile version