Tuesday, January 14, 2025
HomeमनोरंजनThe Roshans Trailer: Hrithik Roshan की तारीफ करती दिखीं Priyanka Chopra, SRK...

The Roshans Trailer: Hrithik Roshan की तारीफ करती दिखीं Priyanka Chopra, SRK ने बताया कौन है बॉलीवुड का असली ‘करण-अर्जुन’

Date:

Related stories

The Roshans Trailer: ऋतिक रोशन हो या फिर पूरी रोशन फैमिली बॉलीवुड में उनकी एक अपनी पहचान है। लोग उन्हें किस कदर चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अगर आप रोशन फैमिली की अनकही कहानी जानना चाहते हैं तो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर जारी किया गया। The Roshans Trailer की खासियत यह है कि इसमें न सिर्फ ऋतिक रोशन राकेश रोशन नजर आए हैं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे दिखे हैं। वहीं इस दौरान शाहरुख खान ने इन 2 शख्स को बॉलीवुड का करण अर्जुन कहा है। आइए देखते हैं क्यों है द रोशन्स ट्रेलर चर्चा में और Hrithik Roshan ट्रेंड में आ गए ट्रेंड हैं।

The Roshans Trailer में Hrithik Roshan के अलावा Shah Rukh Khan ने कहीं ये बात

Credit- Netflix

‘द रोशन्स’ ट्रेलर की शुरुआत होती है Hrithik Roshan से जो यह कहते हुए नजर आते हैं कि यह कहानी काफी दिलचस्प है कि कैसे हम नागरथ से रोशन हो गए। वहीं आशा भोंसले यह कहती हुई दिखाई देती है कि “एक आर्टिस्ट के साथ चार आर्टिस्ट पैदा हो ऐसा होता नहीं है लेकिन इस घर में हुआ है रोशन जी के घर में हुआ है।” वहीं The Roshans Trailer में शाहरुख खान की भी झलक दिखाई देती है जो यह कहते हुए नजर आते हैं कि राजेश जी और राकेश जी वैसे हैं करण अर्जुन की तरह। वहीं द रोशन्स ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा कहती है मैं और ऋतिक…। अब ऐसे में वह द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री में क्या खुलासे करती है इसे देखने के लिए तो इंतजार करना पड़ेगा।

Hrithik Roshan की The Roshans Trailer में दिखीं Priyanka Chopra SRK के अलावा इन सितारों की भी झलक

द रोशन्स ट्रेलर में प्रीति जिंटा यह कहती हुई नजर आती है कि अब मैं उसके खुलासे तो करूंगी नहीं तो अभिषेक बच्चन भी ऋतिक रोशन की तारीफ करते नजर आते हैं। अब ऐसे में इतने सारे सितारों का जमावड़ा The Roshans Trailer में देखने को मिला तो फैंस निश्चित तौर पर एक्साइटेड हो गए हैं और यह डॉक्यूमेंट्री फैंस के लिए काफी स्पेशल होने वाला है।

बता दे कि नेटफ्लिक्स पर The Roshans डॉक्यूमेंट्री 17 जनवरी को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है जो फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है। बॉलीवुड की दुनिया में चमकते सितारे राकेश रोशन हो या राजेश रोशन या उनकी एक और पीढ़ी Hrithik Roshan हर किसी की अनकही कहानी दिखने वाली है और डॉक्युमेंट्री को लेकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories