शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होममनोरंजनThe Taj Story Box Office Collection Day 4: द ताज स्टोरी परेश...

The Taj Story Box Office Collection Day 4: द ताज स्टोरी परेश रावल की टॉप 10 फिल्म में हुई शामिल, कमाई में ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 को किया क्लीन बोल्ड

Date:

Related stories

The Taj Story Box Office Collection Day 4: परेश रावल की द ताज स्टोरी भले ही धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हो लेकिन हर दिन कमाई कर रही है। ऐसे में सोमवार को ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 को मात देने में कामयाब हुई है। यह सच है कि कांतारा को रिलीज हुए 33 दिन हो चुके हैं लेकिन इस पॉपुलर फिल्म के सामने परेश रावल का दमखम दिखाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इसके साथ ही द ताज स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 के बाद यह परेश की टॉप 10 फिल्मों में शुमार हो चुकी है। आइए जानते हैं सोमवार की कमाई कितनी रही है।

The Taj Story Box Office Collection Day 4 के सामने पस्त हुई ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1

सैकनिल्क की रिपोर्ट की बात करें तो द ताज स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 पर 1.15 करोड़ रुपए रही है। यह बात सच है कि रविवार की कमाई में एक बार फिर कमी दर्ज की गई लेकिन इसके साथ इस फिल्म का कुल कलेक्शन 6.90 करोड़ हो चुकी है। सिर्फ 1.15 करोड़ रुपए कमाने के बावजूद ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 को सोमवार को पटकनी मिली है।

ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 की कमाई देख खुश हो जाएंगे परेश रावल फैंस

बात करें कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33 यानी पांचवें सोमवार की कमाई की तो परेश रावल की द ताज स्टोरी का क्रेज देखा जा रहा है और 33वें दिन पर कांतारा चैप्टर 1 ने सिर्फ 0.87 करोड़ रुपए छापे हैं। तेलुगु में 0.27 करोड़ तो हिंदी में 0.5 करोड़ और तमिल में 0.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है। 76% की कमी दर्ज की गई है लेकिन 611 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली कांतारा चैप्टर 1 के आगे क्या कमाल दिखाती है यह देखना खास होने वाला है फिलहाल तुषार अमरीश गोयल के निर्देशन में बनने वाली द ताज स्टोरी का दबदबा देखा जा रहा है।

परेश रावल की टॉप 10 फिल्म बनी द ताज स्टोरी

जहां तक बात करें परेश रावल की टॉप 10 फिल्मों की तो उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ओ माय गॉड है जिसने 81.47 करोड़ रुपए छापे थे। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर फिर हेरा फेरी है तीसरे नंबर पर भागम भाग है तो चौथे पर राजा नटवरलाल है। 5वें नंबर पर दीवाने हुए पागल तो छठे पर वास्तव द रियलिटी है। सातवें नंबर पर गेस्ट इन लंदन तो आठवें पर द ताज स्टोरी शामिल है। करियर की आठवीं बड़ी फिल्म बन चुकी है लेकिन फिलहाल अंत तक कमाई देखनी दिलचस्प है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories