---Advertisement---

The Traitors Trailer: मिस्टीरियस पैलेस में शुरू हुआ प्यारा सा गेम! Karan Johar के इशारे पर क्लेशी औरत ही नहीं Raj Kundra सहित Urfi Javed भी दिखाएंगी शातिरपना

The Traitors Trailer: करण जौहर के द ट्रेटर्स ट्रेलर में दिखा उर्फी जावेद, जन्नत जुबेर, राज कुंद्रा, करण कुंद्रा जैसे सितारे का अलग अवतार, ट्रेलर देखने के बाद बढ़ जाएगी बेताबी। आइए देखते हैं क्या है इसमें खास।

By: Anjali Wala

On: शुक्रवार, मई 30, 2025 5:07 अपराह्न

The Traitors Trailer
Follow Us
---Advertisement---

The Traitors Trailer: करण जौहर के सेलिब्रिटी रियलिटी शो द ट्रेटर्स लंबे समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी। ऐसे में अब प्राइम वीडियो पर द ट्रेटर्स ट्रेलर जारी किया गया जो निश्चित तौर पर आपकी एक्साइटमेंट को बढ़ा देने के लिए काफी है। जहां शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा तक नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं आखिर क्यों चर्चा में है यह The Traitors Trailer में Urfi Javed, अपूर्वा मखीजा और जन्नत जुबेर जैसे कंटेस्टेंट लाइमलाइट बटोर गए।

द ट्रेटर्स ट्रेलर में दिखा मर्डर और मिस्ट्री का सस्पेंस

प्राइम वीडियो ने The Traitors Trailer को शेयर करते हुए लिखा, ” ट्रेटर्स का है यह कहना ट्रेटर्स के धोखे से बचकर है रहना।” द ट्रेटर्स ट्रेलर के साथ इस बात की भी जानकारी दी जाती है कि मिस्टीरियस पैलेस में 20 खातिर खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें से तीन इनोसेंट ट्रेटर्स को वह विशेष अधिकार मिलेंगे कि वो अन्य साथी ट्रेडर्स को ढूंढ कर उन्हें मर्डर कर सकते हैं। ऐसे में इस उधेड़बुन वाली खेल में आखिर कौन किस मात देगा यह देखना तो दिलचस्प होने वाला है। एक से बढ़कर एक सेलेब्स को इस शो में लिया गया है जो इसे इंटरेस्टिंग बनाने के लिए काफी है।

The Traitors Trailer में दिखे ये कन्टेस्टेंट

द ट्रेटर्स ट्रेलर को देखने के बाद निश्चित तौर पर इस शो को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। Karan Johar की होस्टिंग में इसे देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। जहां तक कंटेस्टेंट की बात करें तो अपूर्वा मखीजा यानी क्लेशी औरत जो इंडियाज गोट लेटेंट को लेकर खूब सुर्खियों में रही थी एक बार फिर बवाल मचाने आ रही हैं। वही इंफ्लुएंसर साहिल सलातिया, शिल्पा शेट्टी के पति Raj Kundra, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर, हर्ष गुजराल, एलनाज नोरौजी, रफ्तार, उर्फी जावेद, लक्ष्मी मांचू, जन्नत जुबैर, सुधांशु पांडे, आशीष विद्यार्थी, जैस्मिन भसीन, महीप कपूर, करण कुंद्रा नजर आने वाले हैं।

The Traitors Trailer मे फुल ऑन क्लेश देखा गया है जहां Urfi Javed और अपूर्वा मखीजा के अलावा जन्नत जुबेर के साथ भी बहस होती है। हर कंटेस्टेंट एक दूसरे को ट्रेटर घोषित करने में लगे हुए हैं लेकिन अब 12 जून से शुरू होने वाले शो के लिए इंतजार करना होगा।

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Varanasi SS Rajamouli

जनवरी 21, 2026

The 50

जनवरी 21, 2026

Viral Video

जनवरी 21, 2026

Prayagraj Plane Crash

जनवरी 21, 2026

O Romeo Trailer

जनवरी 21, 2026

Elvish Yadav

जनवरी 21, 2026