Bigg Boss 19 : मालती चाहर बिग बॉस 19 की दूसरी वाइड कार्ड कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने आते ही तान्या मित्तल के झूठों की पोल खोलना शुरु कर दी है। इसके साथ ही वो जिस तरह से गेम खेल रही हैं। उससे तान्या मित्तल डरी हुई नजर आ रही हैं। घर में भी और बाहर भी क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन के चर्चे हैं। जिसकी वजह से ऑडियंस को खूब सारा मसाला मिल रहा है। मालती के आते ही बीबी हाउस का पूरा गेम ही बदल गया है। लेकिन आपको बता दें, इस नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की राह इतनी आसान भी नहीं है जितनी, लग रही है। मालती के सामने बिग बॉस 19 की 3 ऐसी महिला कंटेस्टेंट हैं जो कि, उनका गेम बिगाड़ सकती हैं।
मालती चाहर को तान्या मित्तल से पंगा पड़ सकता है भारी
जब से मालती चाहर बिग बॉस 19 में पहुंची हैं। तब से वो तान्या मित्तल के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई हैं।टास्क के दौरान तान्या मित्तल को पानी में धक्का देना हो या फिर उनके संस्कारीपन की पोल खोलना हो, वो सबकुछ इस समय तान्या के लिए चुनौती बना हुआ है। लेकिन तान्या के आस-पास जो उनके ग्रुप के लोग हैं वो उन्हें हर हाल में सपोर्ट कर रहे हैं। आने वाले दिनों में तान्या मित्तल के साथ-साथ मालती चाहर को अमाल मलिक, नीलम गिरी, बसीर और जीशान कादरी जैसे लोगों से निबटना पड़ सकता है।
नेहल चुडासमा बन सकती हैं चुनौती
सलमान खान के रिएलीटाी शो बिग बॉस 19 में अभी जो काम मालती चाहर कर रही हैं वो कई हफ्तों से नेहल भी कर रही हैं। नेहल को अब अपना गेम बदलना पड़ सकता है। क्योंकि पहले नेहल के निशाने पर तान्या मित्तल थी लेकिन अब इसका ठेका मालती ले चुकी हैं। ऐसे में नेहल अपने खेल के लिए मालती को चुनौती दे सकती हैं।
फरहाना भट्ट से कैसे निबटेंगी मालती चाहर
बिग बॉस 19 की सबसे लड़ाकू और बदजुबान कंटेस्टेंट घरवाले फरहाना भट्ट को बताते हैं। फिलहाल तो वो नेहल की पक्की दोस्त हैं और अमाल मलिक के ग्रुप में भी दिखती हैं। ऐसे में आने वाले समय में तान्या मित्तल को टारगेट करने की वजह से उन्हें फरहाना से भी निबटना पड़ सकता है।
ये बिग बॉस 19 के कुछ ऐसे कंटेस्टेंट हैं। जो आने वाले समय में फायर मालती चाहर के लिए चुनौती बन सकती हैं।