Toxic: पहली बार मनोरंजन जगत के इतिहास में ऐसा होगा जब बिग बजट से बनी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों का टकराव होगा। 1200 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली धुरंधर का पार्ट 2 इसी साल 19 मार्च को रिलीज होगा। वहीं, केजीएफ जैसी सुपरहिट फिल्म ला चुके साउथ सुपर स्टार यस की फिल्म को ‘टॉक्सिक’ को भी इसी दिन रिलीज किया जाएगा। दोनों ही मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यस की फिल्म Toxic में हुई रुक्मिणी वासंथ की एंट्री
वैसे तो दोनों ही मूवी अलग हैं। लेकिन दोनों में एक चीज खास है। जहां आदित्य धर की धुरंधर 2 में अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, आर.माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे बड़े सितारे दोबारा से दिख सकते हैं। वहीं, टॉक्सिक में कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, नयनतारा और रुक्मिणी वासंथ जैसी बड़ी एक्ट्रेस नजर आएंगी। इस फिल्म के पोस्टर में अभी तक सिर्फ यस का रोल ही सामने आया है। बाकि सभी फीमेल एक्ट्रेस को रिवील किया गया हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ फिल्म की धोखेबाज राजकुमारी बन चुकी रुक्मिणी वासंथ का लुक नाम के साथ रिवील कर दिया गया है। इसे देखने के बाद कुछ लोगों को लग सकता है कि, ये साउथ हसीना क्या कुछ बवाल करने वाली है। क्योंकि उनके फर्स्ट लुक में मेलिसा का नाम दिया गया है। जो कि, पार्टी कर रहे लोगों के बीच बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ अपने शिकार की तलाश में हैं। उनकी हाई थाई स्लिट ड्रेस लोगों का ध्यान खींच रही है।
‘टॉक्सिक’ और ‘धुरंधर 2’ का 19 मार्च को होगा मुकाबला
आपको बता दें, ‘धुरंधर 2’ का बजट 250 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। ये फिल्म पाकिस्तान में जासूसी करते रणवीर सिंह की आगे की कहानी दिखाएगा। कुछ लोगों का कहना है कि, रहमान डकैट के मर चुके किरदार को भी इसमें दिखाया जाएगा। आदित्य धर की ये फिल्म एक्शन से भरी हुई है। वहीं, ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स ए’ फिल्म की स्टोरी की बात करें तो फिल्म की कहानी गोवा में ड्रग्स और गैंगेस्टर की कहानी को बयां करेगी। इसमें प्यार, धोखा, क्राइम और वफादारी को दिखाया जाएगा। इस साउथ फिल्म में गोवा और वहां की लाइट लाइफ को दिखाया जाएगा। खबरों की मानें तो 1980 के आस-पास की कहानी को दिखाया जाएगा। इसका बजट 500 से 600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। दोनों मूवी का मुकाबला 19 मार्च को थिएटर में होगा। ऐसे में जनता किस पर ज्यादा प्यार लुटाती है? ये देखना दिलचस्प होगा।






