Toxic: साउथ सुपर स्टार यश की ‘केजीएफ’ फिल्म जिसने भी देखी है, उनकी एक्टिंग और एक्शन से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। यही वजह है कि, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ 19 मार्च को बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘धुरंधर’ के पार्ट 2 से टकराने जा रही है। जहां एक तरफ कहा जा रहा है कि,अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट और सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ और आलिया भट्ट की ‘एल्फा’ को ‘धुरंधर 2’ के खौंफ की वजह से हटाया गया है तो वहीं, यश ने आदित्य धर से सीधा पंगा ले लिया है। उनकी फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं, धुरंधर 2 भी इसी दिन आ रही है। इस बीच मूवी का फर्स्ट लुक आया है। इसमें तारा सुतारिया का एक्शन अवतार दिख रहा है।
Toxic फिल्म में खतरनाक रोल करेंगी तारा सुतारिया
साउथ सुपर स्टार यश ने अपने इंस्टाग्राम thenameisyash से ‘टॉक्सिक’ का नया पोस्टर जारी किया है। जिसमें तारा सुतारिया बेहद अट्रेक्टिव लुक में गन ताने दिख रही हैं। शॉर्ट हेयर शॉर्ट और हाथ में ग्लव्स पहने तारा सुतारिया एक्शन क्वीन लग रही हैं।
देखें पोस्ट
उनकी आंखों में दिख रहा गुस्सा बता रहा है कि, वो बदला लेना चाहती हैं। इस पोस्टर के साथ एक कैप्शन लिखा है, ‘पेश है तारा सुतारिया, रेबेका का किरदार – एक जहरीली परी कथा’ इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, फिल्म में तारा का रोल एक डेंजर लेडी का होने वाला है। आपको बता दें, ‘टॉक्सिक’ फिल्म में कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा जैसी बड़ी एक्ट्रेस भी हैं। ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ की स्टोरी की बात करें तो ये फिल्म 1980 के गैंगेस्टर वर्ल्ड को दिखाएगी। जिसमें धोखा, प्यार, क्राइम के साथ वफादारी का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म में लीड किरदार में यश हैं। टॉक्सिक का बजट 500 से 600 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है।
19 मार्च को ‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक’ के बीच होगी टक्कर
आपको बता दें, आदित्यधर की फिल्म ‘धुरंधर’ दुनियाभर में 1200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। इसमें लीड रोल में रणवीर सिंह है। इसका दूसरा पार्ट 19 मार्च को आ रहा है। इसी दिन यश की फिल्म टॉक्सिक को भी रिलीज किया जाएगा। ऐसे में दोनों ही बिग बजट की फिल्में हैं। ऐसे में जनता साउथ सुपर स्टार यश और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इनमें से किस पर ज्यादा प्यार लुटाती है। ये देखना दिलचस्प होगा। हालंकि ‘धुरंधर 2’ का खौफ इतना है कि, बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट को बदल दिया है।






