Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी वह नाम जो लोगों के जुबान पर एनिमल फिल्म के बाद कुछ इस कदर है कि अपने हर अंदाज से वह लोगों को कायल कर देती हैं। इस सब के बीच सी वेकेशन पर अंगड़ाइयां लेती हुई नजर आई है। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इसकी झलक लोगों को शेयर करती हुई दिखी। निश्चित तौर पर समर सीजन में Tripti Dimri के इस अंदाज को देख आप दीवाने हो जाएंगे। आपका भी बीच वेकेशन के लिए यह इंस्पायरिंग आउटफिट हो सकता है जिसे आप ट्राई कर सकती है। कहने में कोई शक नहीं है कि खूबसूरती देख आप पर लोग दिल हारने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
समंदर किनारे तृप्ति डिमरी की अदाओं ने किया लोगों को कायल
इन तस्वीरों को शेयर कर Tripti Dimri फैंस के बीच खलबली मचा दी है जहां वह व्हाइट स्टाइलिश ब्रालेट को ब्लू शॉट स्कर्ट के साथ पेयर करती हुई दिखी। टोंड लेग्स और स्लिम बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही इस हसीना ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “शांति को अपने अंदर बसाए हुए।” हर एक फोटो में वह बेबाक पोज दे रही है। नेचुरल लुक के साथ मैसी हेयरस्टाइल तड़का लगाने के लिए काफी है। सिंपल स्लीपर से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। हर तस्वीर में तृप्ति डिमरी की अदाएं देख आप भी दिल हारने पर मजबूर हो जाएंगे।
समर सीजन के लिए परफेक्ट है Tripti Dimri यह बीच लुक
व्हाइट स्टाइलिश ब्रालेट को जिस तरह से फ्लॉन्ट कर रही है वह वाकई काफी स्टनिंग है और अगर आप इसे तृप्ति डिमरी की तरह स्टाइल करती हैं तो निश्चित तौर पर सब आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। गर्मी के मौसम में यह परफेक्ट फैशन चॉइस साबित हो सकता है। बीच वेकेशन के लिए इससे परफेक्ट लुक नहीं हो सकता है। इसके साथ ही स्विमसूट की तरह अगर आप इसे स्टाइल करेंगी तो हर कोई आपके फैशन की तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। Tripti Dimri Beach Look को आप भी इस समर सीजन ट्राई कर सकती है।