Tripti Dimri: यह पहली दफा नहीं है जब तृप्ति डिमरी अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट की वजह से चर्चा में आई हो। अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है और हर बार वे लाइमलाइट बटोर लेती हैं। वहीं इस सब के बीच सोशल मीडिया पर Tripti Dimri ने एक वीडियो शेयर किया जिसे देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि एक बार फिर एक्ट्रेस फिनलैंड में अपने बॉयफ्रेंड Sam Merchant के साथ एंजॉय कर रही हैं। हालांकि दोनों की साथ में कोई भी तस्वीर वायरल नहीं हो रही है लेकिन तृप्ति डिमरी को लेकर अफवाहों का दौर जारी है।
Tripti Dimri ने सैम मर्चेंट के बिना वीडियो में करती दिखीं एंजॉय
तृप्ति डिमरी Sam Merchant के साथ रिलेशनशिप रयूमर्स के बीच एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें वह फिनलैंड में बर्फबारी के बीच एंजॉय करती हुई नजर आ रही है। पिंक हुडी और ब्लैक लोअर के साथ कैप और बूट्स में वह अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत रही है। इस दौरान तृप्ति डिमरी बर्फ पर जमकर मजे लेती हुई नजर आ रही है और उनके चेहरे का स्माइल सब कुछ बयां करने के लिए काफी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए Tripti Dimri ने कैप्शन में लिखा, “बर्थ के टुकड़े और मुस्कान आज का दिन मेरे जीवन के सबसे सुखद अध्याय में से एक जैसा लग रहा है।” हालांकि इस दौरान सैम मर्चेंट नजर नहीं आए।
Sam Merchant की फोटोज में नहीं दिखीं तृप्ति डिमरी

वहीं जहां तक बात करें सैम मर्चेंट की तो उन्होंने भी कई तस्वीरें और झलक लोगों को दिखाई है जो Tripti Dimri के लोकेशन से ही प्रतीत हो रहा है जहां वह फिनलैंड के Rovaniemi में माइनस 8 डिग्री में हैं। अब ऐसे में क्या सैम मर्चेंट और तृप्ति डिमरी दोनों एक साथ है इस बात को जानने के लिए फैंस की बेकरारी बढ़ गई है। New Year 2025 से पहले Tripti Dimri और सैम मर्चेंट की झलकियां देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वह किसी वेकेशन पर है।
Sam Merchant Tripti Dimri को लेकर क्या कह रहे फैंस
सैम मर्चेंट संग रिलेशनशिप अफवाहों के बीच तृप्ति डिमरी के इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा wow तो दूसरे ने कहा तृप्ति लव यू। एक यूजर ने कहा सेम मर्चेंट साथ है तो एक यूजर ने Triptin Dimri को कहा गॉर्जियस। एक ने कहा आने वाला साल हर किसी को इतनी ही खुशी दे तो वहीं तृप्ति डिमरी को लेकर एक फैन ने दिखा स्नोफॉल में एंजॉय करना हर एक इंडियन की चाहत होती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।