Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली रोम कॉम तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी आखिरकार क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। क्या फैंस वाकई उनके लिए सांता बने हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को देखने के बाद लोग क्या कह रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कार्तिक और अनन्या अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत पाए हैं। समीर विद्वंस के निर्देशन में बनने वाली तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी रिव्यू आखिर क्या है। क्या क्रिसमस पर आप अपनी फैमिली के साथ इसे देखने के लिए जा सकते हैं।
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Review में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने क्या चलाया जादू
सोशल मीडिया पर यूजर्स से मिले हुए रिव्यू की बात करें तो यह कार्तिक और अनन्या पांडे के इर्द-गिर्द घूमती जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है। 2 घंटे 25 मिनट की कहानी इमोशनल रोमांटिक और कॉमेडी का मिश्रण है। नीना गुप्ता कार्तिक की मां और जैकी श्रॉफ अनन्या के पिता के जलवा देखा गया है। यह सच है कि जहां कुछ लोगों ने इसे पसंद किया तो कुछ ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है।
यूजर ने तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी रिव्यू में दिखाई नाराजगी
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी रिव्यू में एक यूजर ने कहा निराशाजनक। मुझे इससे बहुत उम्मीदें थीं। ऐसा लग रहा था कि इसमें अच्छे म्यूज़िक और कुछ दिल को छू लेने वाले पलों के साथ एक मज़ेदार रोमकॉम के सारे मसाले थे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। इसने मुझे ‘जब हैरी मेट सेजल’ की याद दिला दी। एक अच्छी दिखने वाली, बेकार सी फिल्म। इसके साथ ही यूज़र ने 1.5 स्टार दिया है।
रोमांस पसंद करने वालों के लिए तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी है परफेक्ट
एक यूजर ने कहा, “कहानी- रिश्तों, गलतफहमियों और इमोशनल बॉन्डिंग पर बनी एक सिंपल लेकिन खूबसूरत लव स्टोरी। फिल्म साबित करती है कि मज़बूत इमोशन को जुड़ने के लिए कॉम्प्लेक्सिटी की ज़रूरत नहीं होती। तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी एक अच्छी रोमांटिक एंटरटेनर है जिसमें मज़बूत डायरेक्शन, दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस, सोलफुल म्यूज़िक और साफ़ कहानी है। रोमांस पसंद करने वालों के लिए यह एक परफेक्ट फिल्म है। रेटिंग चार स्टार देते हुए इसे ब्लॉकबस्टर कहा गया।”
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी रिव्यू में मिले कितने स्टार
उमर सिंधु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इसे 4 स्टार दिया है और तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी रिव्यू में कहा, “2025 की क्लासी और क्रेज़ी रोमकॉम। अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन ने शो में जान डाल दी। म्यूज़िक USP है, खासकर हम दोनों। शानदार पल, खासकर दूसरे हाफ़ में। सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी बहुत अच्छा काम किया है। ज़रूर देखें!”
क्या देखने लायक है कार्तिक और अनन्या की फिल्म
आमिर अंसारी ने क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी रिव्यू में इसे परफेक्ट एंटरटेनिंग बताया है। कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को उनके करियर की बेस्ट फिल्म बताते हुए अनन्या पांडे के साथ केमिस्ट्री की भी तारीफ की है। अगर आप भी कार्तिक आर्यन अनन्या पांडे के फैन है तो क्रिसमस के मौके पर आप इसे देखने के लिए जा सकते हैं।






