Home ख़ास खबरें ‘दो टके के बॉलीवुड..’ Pahalgam Attack के बाद Operation Sindoor की सफलता...

‘दो टके के बॉलीवुड..’ Pahalgam Attack के बाद Operation Sindoor की सफलता पर Pawan Singh हुए इमोशनल, Bhojpuri Song ने YouTube पर लगाई आग

Pawan Singh: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह Pahalgam Attack के बाद Operation Sindoor पर Bhojpuri Song लेकर आए हैं। ये YouTube पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

0
Pawan Singh
Pawan Singh: Picture Credit: Google

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह Pahalgam Attack 2025 से काफी भावुक हुए हैं। इसलिए वह Operation Sindoor पर एक Desh Bhakti Song लेकर आए हैं। इस Bhojpuri Song ने YouTube पर व्यूज से तबाही मचा दी है। ये गाना इतना ज्यादा इमोशनल है कि, सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। इसके साथ ही भारत के द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब पर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यूजर्स बॉलीवुड एक्टर्स और उनके रिएक्शन की क्लास लगाते हुए भोजपुरी सिंगर और एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Pawan Singh लेकर आए Pahalgam Attack और Operation Sindoor पर Bhojpuri Song

पवन सिंह के “ऑपरेशन सिंदूर” और पहलगाम अटैक पर बने इस दिल छू लेने वाले देशभक्ति भोजपुरी सॉन्ग को Pawan Singh Official यूट्यूब चैनल पर 11 मई को रिलीज किया गया था।

Watch Video

Video Creit: Pawan Singh Official

इस पर कुछ ही घंटों में 21 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, ये यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में एक्टर आंखों में आंसू लिए पहलगाम हमले पर अफसोस कर रहे हैं। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तारीफ भी कर रहे हैं। ये गाना लोगों के दिल को छू रहा है। इसके म्यूजिक और लिरिक्स इतने अच्छे हैं, फैंस Power Star Pawan Singh को बेस्ट एक्टर बताने लगे हैं।

पावर स्टार पवन सिंह का गाना सुनकर बॉलीवुड सितारों पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

Pahalgam Attack 2025 और Operation Sindoor पर बने इस Desh Bhakti Bhojpuri Song को 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, 23 हजार से ज्यादा लोगों के कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, “बॉलीवुड के दो टके के एक्टर और एक्ट्रेस से लाख गुना अच्छे भोजपुरी के एक्टर है कम से कम देश के साथ गद्दारी नहीं करते है।” दूसरा लिखता है, “इसी को कहते है सच्चा देश भक्त इंडिया में इतना सेलिब्रिटी हीरो है लेकिन किसी ने आज तक कुछ भी नहीं बोला कश्मीर हमले के खिलाफ।” तीसरा लिखता है, “गाना सुनकर पूरी रुह कांप गई” ।

Exit mobile version