Saturday, April 26, 2025
HomeमनोरंजनUpcoming Netflix Releases: Test के बाद भी मिलेगा OTT प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त...

Upcoming Netflix Releases: Test के बाद भी मिलेगा OTT प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त रोमांच! Perusu से लेकर सैफ अली खान की Jewel Thief की तारीख कर लें नोट

Date:

Related stories

Upcoming Netflix Releases: ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहने वाली है क्योंकि अब हटके कहानी आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। इस लिस्ट में सैफ अली खान की ज्वेल थीफ से लेकर तमिल भाषा में Perusu का नाम शामिल है जिसमें वेभव नजर आने वाले हैं। वही इस सबके बीच आर माधवन और नयनतारा की टेस्ट रिलीज हुई है जिसे लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। आइए जानते हैं आखिर कब और कैसे आप कर सकते हैं अपकमिंग नेटफ्लिक्स रिलीज सीरीज और फिल्मों को एंजॉय।

Perusu को आप कर सकते हैं Upcoming Netflix Releases में एंजॉय

सिनेमाघरों में 14 मार्च को रिलीज हुई फिल्म अब एक महीने के भीतर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है। तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में आप इसे Netflix पर 11 अप्रैल को देख सकते हैं जिसकी अनाउंसमेंट कर दी गई है। यह निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए गिफ्ट से कम नहीं है। एक फैमिली ड्रामा जहां एक गांव में सम्मानित बुजुर्ग की अचानक मौत हो जाती है। पार्थिव शरीर के साथ कुछ ऐसा होता है जिससे परिवार में सनसनी मच जाती है।

Saif Ali Khan की ज्वेल थीफ है Upcoming Netflix Releases लिस्ट में

नेटफ्लिक्स रिलीज की बात करें तो इसमें सैफ अली खान की ज्वेल थीफ की भी रिलीज तारीख की अनाउंसमेंट कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 अप्रैल को दस्तक देने वाली है। इसकी घोषणा करते हुए Netflix ने कहा, “दुनिया उसकी राह पर है लेकिन वह खेल में आगे है। देखें ज्वेल थीफ।” सैफ अली खान को बदले हुए अंदाज में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

Black Mirror Season 7 को करें एंजॉय

Credit- Netflix

नेटफ्लिक्स रिलीज की बात करें तो ब्लैक मिरर सीजन 7 के 6 एपिसोड 10 अप्रैल को आप स्ट्रीम कर सकते हैं। इस सीरीज को लोगों ने पहले भी काफी प्यार दिया है। ऐसे में एक बार फिर फैंस के बीच इसका खुमार देखा जा रहा है। 7 एपिसोड भी फैंस के लिए कम है। फैंस लगातार इसके लिए अपना क्रेज दिखा रहे हैं।

स्टारकास्ट: Awkwafina, Peter Capaldi, and Asim Chaudhry

You Series की फाइनल कहानी को जानने के लिए हो जाइए तैयार

Credit- Netflix

अपकमिंग नेटफ्लिक्स रिलीज की बात करें तो यू सीरीज जो अपने पांच सीजन से फैंस के बीच गर्दा मचा चुकी है। यह 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रिम कर सकते हैं। ऐसे में जहां फैंस इस सीरीज को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं लोगों के बीच यह दुख भी जोरों पर है कि अब इसके अगले सीजन को वे नहीं देख सकते हैं।

स्टारकास्ट: Penn Badgley, Victoria Pedretti, and Elizabeth Lail

Resident Playbook को करें अपकमिंग नेटफ्लिक्स रिलीज में स्ट्रीम

Credit- Netflix

मेडिकल सेंटर में काम कर रहे फर्स्ट ईयर स्टूडेंट जो अपने व्यक्तिगत जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करते हैं लेकिन ऐसे में किस तरह से वे डॉक्टर बनेंगे। यही है इसकी कहानी जो आप 12 अप्रैल को Netflix पर एंजॉय कर सकते हैं। इसमें स्टार कास्ट के तौर पर Go Youn-jung, Shin Si-a, and Kang You-seok नजर आने वाले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories