Urvashi Rautela: नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘डाकू महाराज’ रिलीज होने के बाद लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म का गाना चर्चा में रहा और इसे लोगों से किस कदर प्यार मिला इसमें कोई दो राय नहीं है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर हलचल मच गई जब यह खबर आई कि ओटीटी पर रिलीज होने वाली Daaku Maharaaj से उर्वशी रौतेला के सभी सीन को डिलीट कर दिया गया है। इस वजह से उर्वशी रौतेला को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसकी सच्चाई क्या है। क्या वाकई नेटफ्लिक्स पर आप उर्वशी रौतेला की झलक नहीं देख पाएंगे।
Daaku Maharaaj से Urvashi Rautela के गायब होने की क्या है सच्चाई
एनडीटीवी की रिपोर्ट में एक्सक्लूसिवली इस बात का खुलासा किया गया है कि सोशल मीडिया पर उड़ रही ये अफवाहें सरासर निराधार है और इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो रहा है कि उर्वशी रौतेला नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली Daaku Maharaaj में आपको नहीं दिखेगी। ओटीटी वर्जन में भी Urvashi Rautela को आप इंजॉय कर सकते हैं। यह निश्चित तौर पर उन फैंस के लिए राहत की खबर है।
Daaku Maharaaj और उर्वशी रौतेला के गायब होने पर ये है अफवाह
सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों की बात करें तो Daaku Maharaaj को लेकर कहा गया कि नेटफ्लिक्स ने नाम ना बताने के स्रोतों का हवाला देते हुए डाकू महाराज से Urvashi Rautela के सभी सीन हटा दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आंतरिक चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि यह फैसला क्यों लिया गया इस बारे में कोई भी खबर नहीं है। बता दे कि नेटफ्लिक्स पर Daaku Maharaaj 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते दिन जब डाकू महाराज पोस्टर से उर्वशी रौतेला गायब नजर आई थी तभी से इस पर अटकलों का बाजार गर्म है। Daaku Maharaaj को लेकर Urvashi Rautela को लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसे में सच्चाई का खुलासा तो नेटफ्लिक्स प्रीमियम के बाद ही होगा।