Urfi Javed: पिछले लंबे समय से मेट गाला को लेकर उर्फी जावेद को कॉल किया जा रहा था क्योंकि उनके फैशन सेंस को लेकर यूजर्स मजे ले रहे थे। इस सबके बीच उनके लेटेस्ट पोस्ट देख तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि कान्स 2025 से उन्हें बुलावा आया हालांकि किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो निश्चित तौर पर किसी के लिए भी झटके से कम नहीं है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। आइए जानते हैं क्या बोली Urfi Javed जो उनकी निजी जिंदगी को लेकर उनकी कहानी बता रही है।
बिजनेस में नाकामी और Cannes ने तोड़ा उर्फी जावेद का दिल
Urfi Javed ने लिखा, “मैं कुछ भी अपलोड नहीं कर रही थी या कहीं भी नहीं स्पॉट नहीं हो रही थी क्योंकि मैं एक दौड़ से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चल रहा। मैं कई अलग-अलग चीज की कोशिश की लेकिन सिर्फ रिजेक्शन झेलना पड़ा।” उर्फी जावेद ने आगे लिखा कि इंडे वाइल्ड के जरिए कान्स जाने का मौका मिला लेकिन किस्मत ने जो लिखा वही हुआ। मेरी वीजा अस्वीकार कर दिया गया। मैं कुछ अजीबोगरीब आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी मेरी टीम और मैं बहुत निराश थे। मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोग खुद रिजेक्शन से गुजर रहे होंगे और मुझे आपकी कहानी जानना अच्छा लगेगा।
Urfi Javed ने लोगों को किया मोटिवेट
उर्फी जावेद ने कहा कि रिजेक्शन के बाद निराशा महसूस करना और उस पर रोना सामान्य है और हेल्दी है। मैं भी रोती हूं लेकिन उसके बाद क्या होता है अगर आप ध्यान से देखे तो हर रिजेक्शन एक अवसर है। जीवन में इतनी सारी रिजेक्शंस के बाद मैं रुक नहीं रही हूं और आपको भी नहीं रुकना चाहिए। Urfi Javed के इस पोस्ट को देखने के बाद हिमांशी खुराना, संभावना सेठ सहित उनकी बहन अस्फी जावेद से लेकर कृष्णा मुखर्जी तक इस पर उन्हें सांत्वना देते हुए दिखे।फैंस उर्फी जावेद के Cannes को लेकर यह खबर सुनने के बाद शॉक्ड रह गए हैं।