Home मनोरंजन Urfi Javed को शॉर्ट ड्रेस में देख फैंस ने कहा ‘बार्बी’, लिप...

Urfi Javed को शॉर्ट ड्रेस में देख फैंस ने कहा ‘बार्बी’, लिप फिलर्स हटने के बाद इस हद तक बदल गई हसीना

Urfi Javed: उर्फी जावेद की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है और लेटेस्ट झलकियों में उन्हें देखने के बाद यूजर्स का दिल बाग बाग हो उठा है जिसमें वह लिप फिलर्स के बिना खूबसूरत नजर आ रही है।

Urfi Javed
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Urfi Javed

Urfi Javed: उर्फी जावेद वह नाम जो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने को लेकर जानी जाती है और वह हाल ही में Lip Fillers हटाने के बाद काफी सुर्खियों में रही थी। जहां उनका चेहरा बिगड़ा हुआ नजर आता था। सूजे हुए लिप्स और चेहरे में वह काफी अजीबो गरीब दिख रही थी लेकिन इस सबके बीच अब Urfi Javed ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह बिना लिप फिलर्स के काफी हद तक बदली हुई नजर आ रही है। इसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें बार्बी कहने लगे और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए देख रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई।

उर्फी जावेद ने दिखाई नई झलक जो है खूबसूरत

दरअसल Urfi Javed ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक क्लिक और दो तस्वीरों को शेयर करती हुई नजर आई जिसमें वह व्हाइट एंड ब्लू ऑफ शोल्डर बैलून शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है। इन झलकियों को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “सारी ट्रोलिंग और मीम्स सच कहूं तो मुझे खूब हंसी आई। लीजिए यह रहा मेरा चेहरा बिना फिलर्स या सूजन के मुझे अपना चेहरा या होंठ ऐसे देखने की आदत नहीं रही। हालांकि मैंने यहां लिप प्लंपर का इस्तेमाल किया है।

Urfi Javed के न्यू लुक को देख चौंक गए फैंस

वहीं उर्फी जावेद की ईमानदारी देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और यूजर्स उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं। जहां लोगों का कहना है कि वह पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई है तो एक यूजर ने कहा इसी तरह कपड़ों में काफी सुंदर दिखती हो तुम वाकई काफी खूबसूरत हो। सिर्फ पेंडेंट और नेचुरल ग्लोइंग मेकअप से Urfi Javed ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है तो मिडल पार्ट मेसी हेयर स्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। तस्वीरों को 1 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में यूजर्स तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version