Saturday, March 22, 2025
Homeमनोरंजनसस्ता स्प्लिट्सविला! Urfi Javed को Harsh Gujral ने किया प्रपोज, आपको कैसा...

सस्ता स्प्लिट्सविला! Urfi Javed को Harsh Gujral ने किया प्रपोज, आपको कैसा लगा Engaged Roka Ya Dhokha प्रोमो

Date:

Related stories

Urfi Javed: खुद को अब तक सिंगल बताने वाली उर्फी जावेद जोड़ी बनाने के लिए आ रही है। जी हां, disney+Hotstar पर जल्द ही उनका शो शुरू होने जा रहा है जिसमें वह कपल का रोका करवाएंगी या फिर इस शो में भी धोखा होने वाला है। दरअसल उनके नए शो ‘इंगेज्ड रोका या धोखा’ की अनाउंसमेंट कर दी गई है जिसकी वजह से पिछले लंबे समय से Urfi Javed चर्चा में थी। हर्ष गुजराल के साथ उर्फी जावेद इस शो को होस्ट करने वाली है। ऐसे में जब इसके अनाउंसमेंट की गई तो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स भड़के हुए नजर आ रहे हैं और इसे बंद करने की भी मांग कर रहे हैं।

आखिर कब से शुरू हो रहा Urfi Javed का शो Engaged Roka Ya Dhokha

‘इंगेज्ड रोका या धोखा’ प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए Disney+Hotstar ने लिखा, “यह इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए धोखा का खतरा है रोका करके जाना है ‘Engaged Roka Ya Dhokha’ 14 फरवरी से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। जहां तक इस प्रोमो की बात करें तो इसमें आप देखेंगे कि उर्फी जावेद की सबसे पहले एंट्री होती है और वह कहती है, “वेलकम टू ‘इंगेज्ड रोका या धोखा’। यह कोई मामूली लव स्टोरी नहीं है। यह है इश्क का पॉलीग्राफ टेस्ट।”

क्या Engaged Roka Ya Dhokha में वाकई कंटेस्टेंट के बीच Urfi Javed और Harsh Gujral का होगा रोका

उर्फी जावेद के बाद हर्ष गुजराल की आवाज आती है, “10 सिंगल, एक मंजिल सात फेरे। यहां आपको सब कुछ मिलेगा लव ड्रामा हार्टब्रेक और एक धमाकेदार रोका।” ऊर्फी जावेद कहती है, “यह टेस्ट करेगा तीन चीज कंपैटिबिलिटी कंप्रोमाइज और कम्युनिकेशंस।” अब Harsh Gujral कहते हैं कि क्या इस घर में टिके रह पाएंगे बने रिश्ते 240 घंटे और करेंगे अपने कनेक्शन को रोका के लिए हां।” वहीं अंत में दिखाया जाता है कि हर्ष गुजराल Urfi Javed को रिंग के साथ प्रपोज करते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि इस शो में क्या होता है। इसके साथ ही प्रोमो में कई कंटेस्टेंट की झलक दिखाई देती है।

Urfi Javed के Engaged Roka Ya Dhokha को देख क्या बोल रहे यूजर्स

‘इंगेज्ड रोका या धोखा’ प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “प्लेग्राउंड प्लस टेंप्टेशन आइलैंड= यह शो। एक ने कहा इसको स्प्लिट्सविला नहीं कहते तो एक ने कहा सस्ता। एक यूजर ने कहा हफ्ता वसूली ट्रेलर देखने का। एक ने कहा इसको भी करो तो एक ने स्प्लिट्सविला सेकंड कॉपी कहा है।

उर्फी जावेद Harsh Gujral के शो ‘Engaged Roka Ya Dhokha’ फिलहाल चर्चा में है और लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories