Monday, February 17, 2025
Homeमनोरंजन'यह राहत देता है…' पॉपुलरिटी और ट्रॉलिंग के बीच Urfi Javed ने...

‘यह राहत देता है…’ पॉपुलरिटी और ट्रॉलिंग के बीच Urfi Javed ने किया कृप्टिक पोस्ट, बताया कैसे खुद को करती है मोटिवेट

Date:

Related stories

YouTube पर नहीं दिखेगा India’s Got Latent का Ranveer Allahbadia एपिसोड! क्या मुश्किल वक्त में Samay Raina को मिला Urfi Javed का साथ?

Ranveer Allahbadia: इंडियाज गोट लेटेंट में पहुंचकर रणवीर इलाहाबादिया...

Urfi Javed: उर्फी जावेद अक्सर अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती है। अतरंगी फैशन से अक्सर लाइमलाइट में रहने वाली Urfi Javed सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखने में पीछे नहीं रहती है। इस सबके बीच प्रोग्रेस और सक्सेस को लेकर वह एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती हुई नजर आई। पोस्ट के मायने क्या है यह तो उर्फी जावेद ही जाने लेकिन Soccial Media पर लोगों के बीच वह चर्चा में आ गई है। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जिसकी हो रही है चर्चा।

अपनी पॉपुलरिटी को लेकर क्या है Urfi Javed की राय

उर्फी जावेद ने एक पोस्ट खुद शेयर करते हुए लिखा, “किसी ने मुझसे कहा शायद आप अपनी प्रगति पर ध्यान नहीं देते क्योंकि आप हमेशा अगले स्तर पर जाने की कोशिश करते हैं। यह मुझे राहत देता है।” इस पोस्ट के मायने क्या है यह तो वही जाने लेकिन यह उनकी गहरी सोच को दिखाने के लिए काफी है। Urfi Javed के इस पोस्ट को देखने के बाद निश्चित तौर पर हेटर्स हैरान रह जाएंगे क्योंकि वह अपने स्टैंडर्ड को खुद बयां करती हुई नजर आई।

हेटर्स को जवाब देने में पीछे नहीं रहती है Urfi Javed

इस क्रिप्टिक पोस्ट से इतना तो साफ है कि उन्हें हेटर्स की बातों से जरा भी फर्क नहीं पड़ता और वह हमेशा कुछ हटके करना चाहती हैं। आउटफिट को लेकर एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी जावेद हर बार Fashion Goal सेट करने में कामयाब रहती है लेकिन ट्रोलिंग के बावजूद वह हर बार हटके जवाब देती है। वहीं Urfi Javed एक बार फिर सनसनी मचाने में कामयाब हुई है और इस बार वजह उनका कृप्टिक पोस्ट है जो वाकई हटके रहा।

उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है और Bigg Boss OTT में नजर आने के बाद वह लगातार पॉपुलर होती जा रही है। हर बार अलग फैशन सेट कर वह टॉक ऑफ द टाउन बन जाती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories