Home मनोरंजन Urfi Javed ने Cindrella आउटफिट को कॉपी करने के लिए एक बार...

Urfi Javed ने Cindrella आउटफिट को कॉपी करने के लिए एक बार फिर लिया रिस्क, देख फैंस बोले ‘नेक्स्ट लेवल’

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने सिंड्रेला लुक को कॉपी किया और इसकी झलक सोशल मीडिया पर उन्होंने फैंस को दिखाई है। लोग तारीफ करने लगे। आइए जानते हैं क्यों लुक है खास।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Urfi Javed

Urfi Javed: लुक्स और ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करने में माहिर उर्फी जावेद एक मौका नहीं छोड़ती है जब ऑनलाइन वह सुर्खियां न बटोरी हो। इस सबके बीच सिंड्रेला लुक की वजह से वह चर्चा में आ गई है। जहां वीडियो में और यह बताती है नजर आती है कि इस ड्रेस को बनाने में उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि ड्रेस को देखने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और The Traitors की विनर चर्चा में आ गई है। आइए देखते हैं Urfi Javed स्पेशल ड्रेस में क्या है खास।

काफी मेहनत के बाद तैयार हुई उर्फी जावेद की ड्रेस

Urfi Javed इस वीडियो में कहती है कि आज का आउटफिट इस सिंड्रेला आउटफिट से इंस्पायर है। इसमें ड्रेस अलग है और इसपर कुछ अटैच नहीं है। हमें इसका स्पायरिंग इफेक्ट लाना था और जो बर्ड्स थे वो भी घूम रही थी जैसा कि आप देख सकते हैं। मुझे यह काफी पसंद आया और यह वाकई काफी खूबसूरत है। यह ऐसा है जो लोगों को समझ नहीं आएगा लेकिन इसमें बहुत मेहनत गई है। उर्फी जावेद इस लुक को शेयर करते हुए लिखती है, “द सिंड्रेला इफेक्ट।”

Urfi Javed के इस लुक को देख फैंस की बढ़ गई बेचैनी

उर्फी जावेद का ऑफ शोल्डर पिक सिंड्रेला ड्रेस खूबसूरत है और इसे खास बनाने के लिए उसपर चिड़िया नजर आ रही है और यह इसे अलग लुक लेने के लिए काफी है। हमेशा की तरह Urfi Javed इसे लेकर लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रही है और यूजर्स इसे नेक्स्ट लेवल बताने लगे हैं। एक यूजर ने कहा यह आउटफिट कमाल का है लेकिन रिस्की भी है तो एक ने इसे नेक्स्ट लेवल बताया है। एक ने कहा बहुत खूबसूरत। यूजर्स की प्रतिक्रियाएं इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि उर्फी जावेद की ड्रेस लोगों को पसंद आ रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में करण जौहर के द ट्रेटर्स शो में उर्फी जावेद ने अपनी जीत दर्ज की है।

Exit mobile version