Urfi Javed: अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद चाहे कुछ भी हो लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। बीते दिन उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जहां वह मुंह छुपा कर कैमरे से बचती हुई नजर आई थी। उनके चेहरे का हाल बेहाल दिखा था तो वही सबके बीच अब उनके वीडियो को देखने के बाद आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे। उनका कोई नया शो शुरू हो रहा है या फिर वह Urfi Javed Podcast में कुछ सरप्राइज लाने वाली है। वीडियो देख सब साफ हो जाएगा।
Urfi Javed ने चाहने वालों को दिया सरप्राइज
आखरी बार bunkwithuorfi इंस्टाग्राम चैनल से उर्फी जावेद ने अपने चाहने वालों को सरप्राइज देती हुई नजर आई थी। वहीं लगभग 1 साल के बाद वह एक बार फिर धमाकेदार वापसी करती हुई दिखी। इसके साथ ही वीडियो को शेयर कर लिखा, “Uncancellable आ रहा है एक नए अवतार में। अब यह उर्फी के साथ बंक है। सब लोग डिबंक कर रहे हैं। मुझे लाइफ में बस बंक करना है। आपके लिए अपना नया चैट शो और पॉडकास्ट Bunk With Uorfi लेकर आई हूं मिलते हैं। मेरे कैंटीन में।”
बिजी सिड्यूल से कहां चली Urfi Javed
उर्फी जावेद के इस वीडियो और कैप्शन से इतना तो साफ है कि बिजी शेड्यूल से वह बंक कर अब चैट शो में अपना धमाका करती हुई दिखेगी। वहीं वीडियो में उर्फी से उनकी मैनेजर यह कहती हुई दिखाई देती है कि उर्फी आपके लिए आज का दिन बिजी है। 9 बजे मीटिंग और 10 बजे शूट। उसके बाद Urfi बीच में रोक देती है और कहती है सब कैंसिल कर दो मैं बंक करने जा रही हूं।
उर्फी जावेद पॉडकास्ट को लेकर फैंस क्रेजी
Video को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स क्रेज़ी नजर आए और इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा उर्फी की क्रिएटिविटी दिन प्रतिदिन बढ़ ही रही है। एक ने कहा दीदी कृपया मेरी मदद करें एक ने कहा, “जबरदस्त।” अभी चैट शो और पॉडकास्ट के कोंबो पैक में उर्फी क्या धमाल मचाती है यह देखना वाकई उनके फैंस के लिए एक्साइटिंग है।