Tuesday, April 22, 2025
HomeमनोरंजनInstagram पर आग लगाने वाली Urfi Javed को क्या YouTube पर यूजर्स...

Instagram पर आग लगाने वाली Urfi Javed को क्या YouTube पर यूजर्स ने दिखाया ठेंगा ? पहले Vlog में हुई टांय-टांय फिस्स

Date:

Related stories

Urfi Javed: अपने अतरंगी कपड़ों और बेबाक बयान के कारण Instagram से Social Media Influencer बनी उर्फी जावेद को 50 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते उन्हें बड़े अवॉर्ड शो में Bollywood Celebrities की तरह इनविटिशन मिल रहे हैं। उर्फी को भले ही लोग उनके कपड़ों की वजह है ट्रोल करते हो लेकिन, उनकी क्रिएटिविटी के सभी दीवाने हैं। यही वजह है कि, अब Follow Kar Lo Yaar एक्ट्रेस की Social Media प्लेटफॉर्म YouTube पर एंट्री हो गई है। उनका First Vlog यूट्यूब पर आ चुका है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये इस विलोग को 20 घंटे में 2 हजार भी व्यूज नहीं मिले हैं।

यूट्यूब पर Urfi Javed को क्या नहीं मिल रहा भाव?

खबर लिखे जाने तक Uorfi Youtube Channel को सिर्फ 365 लोगों ने सब्सक्राइब किया है, वहीं, 221 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

Picture Credit: YouTube

ऐसे में सवाल उठने लगे हैं क्या एक्ट्रेस को यूट्यूब पर भाव नहीं मिल रहा है? उन्हें कहीं यूजर्स ने ठेंगा तो नहीं दिखाया है? बेहराल मामला जो भी रहा हो। उर्फी जावेद के पहले विलोग में आप उनका Getting Ready for IIFA Awards 2025 का वीडियो देखेंगे। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने My First Vlog कैप्शन दिया है। जिसमें वह आईफा अवॉर्ड के लिए तैयार हो रही हैं और अपने खाने से लेकर तैयार होने तक का शेड्यूल दिखा रही हैं। ये लगभग 10 मिनट की वीडियो है। जिसमें एक्ट्रेस की लाइफ के अनदेखे हिस्से देखने को मिल रहे हैं।

Watch Video

Video Credit: Uorfi

Urfi Javed First Vlog देख क्या बोले यूजर्स?

Urfi Javed First Vlog को देखने के बाद यूजर्स की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। अधिकतर यूजर्स उर्फी जावेद का यूट्यूब पर स्वागत कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “फाइनली उर्फी जावेद का यूट्यूब पर चैनल आ गया , मैं इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड था”। दूसरा लिखता है, “बिना सर्च किए किसे-किसे चैनल मिल गया”। तीसरा लिखता है, “एक्ट्रेस बनने आई थी पूरा सिनेमा बन गई कमबख्त।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories