Home मनोरंजन ‘मैं रो रही थी…’ Sanya Malhotra की Mrs को लेकर ताना मार...

‘मैं रो रही थी…’ Sanya Malhotra की Mrs को लेकर ताना मार रहे SIFF को Urfi Javed ने लगाई फटकार, इस तरह निकाला गुस्सा

Urfi Javed: मर्दों के एनजीओ द्वारा सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज को लेकर मारे गए ताने पर उर्फी जावेद ने दिया जवाब, आइए जाते हैं क्या है पूरी खबर।

0
Photo Credit- Google Urfi Javed

Urfi Javed: ड्रेस को लेकर बवाल करने वाली उर्फी जावेद को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आखिर उनके लिए लोग क्या बोल रहे हैं। वहीं अपनी बात बेबाकी से रखने में Urfi Javed का कोई जवाब नहीं है। वह हर बार मुद्दे पर बेबाकपन जाहिर करने में पीछे नहीं रहती है। अब ऐसे में बीते कुछ समय से सान्या मल्होत्रा की फिल्म MRS. को भर भर कर प्यार मिल रहा है। वहीं जब इस फिल्म को लेकर SIFF Save Indian Family Foundation द्वारा बायकॉट ट्रेंड करने लगा तो यह बात जावेद को हजम नहीं हो पाई। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उन लोगों को फटकार लगा दी नजर आई जो इस तरह की मांगे कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर

Sanya Malhotra की MRS. को लेकर क्यों बेबाक हुई Urfi Javed

दरअसल मामले की शुरुआत SIFF Save Indian Family Foundation एक पोस्ट के बाद हुई थी। मर्दों के अधिकारों के लिए NGO एकाउंट है जिसने सान्या मल्होत्रा की मिसेज को बायकॉट करने की मांग करते हुए पोस्ट में लिखा, “पुरुष कंस्ट्रक्शन साइट, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, कारखाने, अदालत हो, पुलिस स्टेशनों, रेस्टोरेंट देश की सीमाओं पर 8 से 9 घंटे काम करते हैं। एक खुशहाल युवा महिला के लिए खाना पकाना बर्तन धोना और अपने ससुर के कपड़े प्रेस करना अत्याचार है।” इस अकाउंट से MRS. को लेकर लगातार ताने मारे जा रहे हैं और ऐसे में इस बात को उर्फी जावेद बर्दाश्त नहीं कर सकी है।

Sanya Malhotra की MRS. को उर्फी जावेद ने इस तरह किया डिफेंड

SIFF Save Indian Family Foundation के पोस्ट को देखने के बाद Urfi Javed ने लिखा, “मर्दों के अधिकारों के वाले आर्गेनाइजेशन ने सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज को टॉक्सिक फेमिनिज्म का आरोप लगाया है। सबसे पहले तो मुझे यह बताएं की मर्दों का अधिकार क्या होता है। इसके साथ ही आपको क्यों इस बात को रखने की जरूरत पड़ी। जब महिलाएं अपने स्ट्रगल के बारे में नहीं बताती है। MRS. इस देश की महिलाओं की सच्ची स्टोरी है। आपको 100 मामले पुरुषों के खिलाफ मिल जाएंगे। इस समाज में अगर हम मर्द और औरत के बीच क्राइम के आंकड़े की तुलना करें तो यह 5:95 में होगा। इसके अलावा वह कहती है कि मिसेज एक खूबसूरत फिल्म है जिसने मेरे दिल को छू सान्या। Sanya Malhotra का परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग था मैं एक टाइम पर हंस रही थी और दूसरे टाइम पर रोने लग रही थी।”

यह पोस्ट फिलहाल चर्चा में है जिसमें वह सान्या मल्होत्रा की मिसेज की तारीफ करती नजर आई।

Exit mobile version