Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनUrvashi Rautela: इंसान या भगवान! उत्तराखंड के बाद अब south में भी...

Urvashi Rautela: इंसान या भगवान! उत्तराखंड के बाद अब south में भी अपने नाम का मंदिर चाहती है Jaat एक्ट्रेस

Date:

Related stories

Urvashi Rautela: जाट फिल्म में ‘सॉरी बोल’ गाने से गर्दा उड़ा रही उर्वशी रौतेला अपने नाम के मंदिर बनाने वाले बयान को लेकर खूब ट्रोल हो रही है। वह कहती हैं कि मैं नंबर वन हूं सब कुछ में है और लोग इस पर खूब मजे भी ले रहे हैं। Jaat एक्ट्रेस इस इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह जाती है जो सुनने के बाद आपकी भी हंसी छूट सकती है। इस दौरान जाट एक्ट्रेस Urvashi Rautela का कॉन्फिडेंस हाई होता है। न सिर्फ साउथ में अपनी मंदिर बनाने की बात करती है बल्कि वह खुद को देवी भी कहती है। यह निश्चित तौर पर लोगों के मन में सवाल कर रहा है कि वह खुद को इंसान मानती है या भगवान।

साउथ में फैंस के लिए मंदिर बनाने की ख्वाहिश बताकर मुखर हुई Jaat एक्ट्रेस Urvashi Rautela

Credit- Siddharth Kannan

सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में वह कहती हैं कि वह अपने आप को नंबर वन मानती है। Urvashi Rautela ने कहा उत्तराखंड में ऑलरेडी मेरे नाम का मंदिर है उर्वशी मंदिर। आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे उसके ठीक बाजू में उर्वशी मंदिर वहां पर है। जिस पर सिद्धार्थ कानन भी शॉक्ड रह जाते हैं। जाट एक्ट्रेस बार-बार यही कहती हैं कि “उर्वशी मंदिर वहां पर है। बस मेरी यही चाहत है कि जैसे मैं मेगा स्टार्ट चिरंजीवी और पवन कल्याण के साथ काम किया फिर मैंने बाला बाबू के साथ काम किया। उनके भी टेंपल्स है साउथ में तो मैं चाहती हूं कि मेरे फैंस के लिए कुछ ऐसा हो। वह कहती हैं काम साउथ में हो रहा तो साउथ में होना चाहिए।”

मंदिर और देवी को लेकर Urvashi Rautela के बेतुके बयान ने लोगों को दिया झटका

उर्वशी रौतेला का कहना हैं कि उर्वशी मंदिर में वहां लोग प्रार्थना करते हैं। इतना ही नहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के बारे में बात करती है कि उनके फोटोग्राफ्स पर माला चढ़ाकर लोग उनसे ब्लेसिंग लेते हैं। ‘क्या आप अपने आप को देवी मानती हैं’ सिद्धार्थ कानन के इस सवाल पर वह कहती हैं कि “हां, हर एक लड़की देवी का रूप होती है कोई भी लड़की हो सब देवी है।” इस इंटरव्यू को देखने के बाद यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं और उन्हें ट्रोल करते हुए दिखे हैं। लोगों का कहना है कि यह उर्वशी टेंपल उर्वशी देवी के लिए बद्रीनाथ धाम में है। कुछ लोग Jaat एक्ट्रेस के मजेदार पॉडकास्ट को देखकर उन्हें सेल्फ ऑबसेस्ड बता रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories