Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हुए वार को लेकर न सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि फैंस के बीच खौफ देखा जा रहा है। लोग इस पर रिएक्शन देने में पीछे नहीं है लेकिन इस सब के बीच उर्वशी रौतेला ने कुछ ऐसा कहा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं हैं। दरअसल Saif Ali Khan को लेकर किए गए सवाल पर एक्ट्रेस उटपटांग बातें बनाती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे। वह सैफ अली खान को छोड़ अपनी मिनी वॉच की तारीफ करती दिखी।
Urvashi Rautela Saif Ali Khan को लेकर क्या बोल रही
उर्वशी रौतेला के इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि सैफ अली खान को लेकर जब उनसे सवाल किया जाता है तब वह अपनी मिनी वॉच और डायमंड रोलेक्स की तारीफ करने लगती है जो उन्हें पैरंट्स ने गिफ्ट के तौर पर दी है। इसके अलावा वह अपनी फिल्म डाकू महाराज को लेकर भी बात करती नजर आती है। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे और उनकी सोशल मीडिया पर फजीहत हो रही है।
Saif Ali Khan से हटके Urvashi Rautela मिनी वॉच की करने लगी तारीफ
सैफ अली खान को लेकर उर्वशी रौतेला का यह वीडियो चर्चा में है जिसे देखकर लोग बिफर उठे। दरअसल इस वीडियो में Urvashi Rautela यह कहती भी नजर आती है कि अभी वह फाइनली ठीक हो गए हैं लेकिन यह काफी दुखद घटना है। बहुत ज्यादा देखभाल करना पड़ता है। अभी आप खुद ही सोचिए डाकू महाराज की 100 करोड़ 105 करोड़ की सक्सेस के बाद मेरी मां ने मुझे डायमंड रोलेक्स गिफ्ट की है और मेरे पिता ने मुझे मिनी वॉच दी है लेकिन हम बाहर कॉन्फिडेंट फील नहीं करेंगे। हमें इन सिक्योरिटी हो जाती है कि कोई भी हम पर अटैक कर सकता है जो हुआ वह काफी दुखद है।
Saif Ali Khan को लेकर Urvashi Rautela को ट्रोल कर रहे यूजर्स

उर्वशी रौतेला का सैफ अली खान को लेकर यह बयान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस पर जमकर कमेंट करने लगे। एक ने कहा भाई इसका दिमाग म्यूजियम में रखो तो एक ने कहा और म्यूजियम को लॉक कर दो। एक ने लिखा, “यह अपने गहनों की एडवर्टाइजमेंट कर रही है।” तो एक ने कहा इससे तो यही एक्सपेक्ट कर सकते हैं। एक ने लिखा, “एक्सीडेंट ऋषभ का हुआ था चोट इनके दिमाग को लगी थी।”
बता दे के Saif Ali Khan के घर में घुसकर हमलावर ने चाकू से उन पर वार किया जिसके बाद फिलहाल वह लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अब Urvashi Rautela भी चर्चा में आ गई है।