Vidaamuyarchi Movie Review: Ajith Kumar और तृषा कृष्णन की फिल्म विदामुयार्ची सिनेमाघरों में आखिरकार 6 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर खुमार पिछले लंबे समय से लगातार बरकरार था। ऐसे में जब सिनेमाघरों में विदामुयार्ची आई तो लोग इस पर जमकर कमेंट करने लगे और अपनी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे हैं। लोग इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। विदमुयार्ची मूवी रिव्यू के बीच सिनेमाघरों के बाहर और पब्लिकली क्रेज देखा जा रहा है। अजित कुमार के पोस्टर को लगाकर फैंस अपनी बेताबी जाहिर करते हुए दिख रहे हैं।
Vidaamuyarchi Movie Review में जानें क्या है Ajith Kumar Trisha Krishnan की फिल्म की कहानी
जहां तक विदमुयार्ची मूवी रिव्यू की बात करें तो यह एक लव स्टोरी है जो बदले और प्यार की कहानी है। पति-पत्नी के बीच एक गिरोह की एंट्री होती है जो उसकी पत्नी ला अपहरण कर लेता है। अब ऐसे में पति कैसे अपनी पत्नी के बचाव के लिए हर मुश्किल को पार करता है। कैसे इसका बदला लेता है यही है विदामुयार्ची फिल्म की कहानी। तृषा कृष्णन और अजित कुमार की केमिस्ट्री सिनेमाघरों में देखने के बाद लोग क्रेजी नजर आ रहे हैं और दोनों के फैंस खुशी से चहक उठे हैं। सोशल मीडिया पर भी Vidaamuyarchi लगातार ट्रेंड कर रही है।
Vidaamuyarchi Movie Review को लेकर क्या कह रहे Ajith Kumar के फैंस
विदमुयार्ची मूवी रिव्यू को लेकर बात करते हुए एक यूजर ने कहा, “Vidaamuyarchi एक हाई थ्रिलर है जिसमें अजीत कुमार बेहतरीन अभिनय कर रहे हैं। Magizh Thirumeni का निर्देशन बेहतरीन है। अनिरुद्ध का संगीत रोमांच को और बढ़ा देता है। फैंस के लिए यह देखना जरूरी है।
वहीं एक यूजर ने कहा, “विदामुयार्ची हर तरह से ब्लॉकबस्टर है। यह आपके लिए है। अजित कुमार ओपनिंग के बादशाह हैं। उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया है इंतजार के काबिल।”
एक यूजर ने इसे ब्लॉकबस्टर कहा है तो एक ने कहा इसका तो हमें भी इंतजार था।
Vidaamuyarchi Movie Review में हर तरफ Ajith Kumar का क्रेज
सोशल मीडिया पर अजित कुमार को लेकर लोगों के बीच दीवानगी साफ नजर आ रही है। विदमुयार्ची रिलीज के बाद कहीं पोस्टर लगाए गए हैं तो कहीं पटाखे फूट रहे हैं। लोग फिल्म को लेकर क्रेजी नजर आ रहे हैं। निश्चित तौर पर इस बात को यह नजारे बखूबी साबित करते हैं कि अजीत कुमार को लेकर किस कदर लोगों के बीच क्रेज है।
Ajith Kumar की Vidaamuyarchi Movie Review से हटके जानें ओपनिंग डे पर अब तक का कलेक्शन

विदमुयार्ची मूवी रिव्यू में अजित कुमार की एक्टिंग से लेकर Vidaamuyarchi के हर कास्ट के भी तारीफ कर रही है। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसे इंजॉय कर सकते हैं। 2 घंटे 30 मिनट की यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की बात करें तो अभी तक Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की 2.47 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प है कि आगे यह क्या कमाल दिखाती है।