Home मनोरंजन Vidaamuyarchi Trailer देखने YouTube पर टूट पड़े Ajith Kumar और Trisha Krishnan...

Vidaamuyarchi Trailer देखने YouTube पर टूट पड़े Ajith Kumar और Trisha Krishnan के फैंस, किसी ने कहा ब्लॉकबस्टर तो एक ने लिखा लीजेंड

Vidaamuyarchi Trailer: अजित कुमार और तृषा कृष्णन की रिलीज होने वाली फिल्म विदामुयार्ची ट्रेलर जारी किया गया है जो वाकई काफी इंटरेस्टिंग है। यह उनके फैंस के लिए किसी स्पेशल तोहफे से कम नहीं है। यही वजह है कि रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड में है और फैंस अपनी एक्साइटमेंट कमेंट में जाहिर कर रहे हैं।

0
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Sun TV

Vidaamuyarchi Trailer: अजित कुमार बीते दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए थे जब दुबई में कार रेसिंग में तीसरे नंबर पर जीत हासिल किए थे। वहीं इस सब के बीच एक बार फिर एक्टर के फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं और भर भर कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं। बात ही कुछ ऐसी है, दरअसल Ajith Kumar और Trisha Krishnan की अपकमिंग फिल्म विदामुयार्ची ट्रेलर जारी किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों का बुरा हाल है। यही वजह है कि इसे देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और अपने अंदाज से अजित कुमार फैंस के बीच छाए हुए हैं। आइए देखते हैं क्या है Vidaamuyarchi Trailer।

Vidaamuyarchi Trailer में दिखा Ajith Kumar और Trisha Krishnan का रोमांस और मारपीट के साथ एक्शन

Credit- Sun TV

जहां तक विदामुयार्ची ट्रेलर की बात करें तो इसमें अजित कुमार और तृषा कृष्णन फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। दोनों की जोड़ी वाकई किसी को भी दीवाना बना देने के लिए काफी है और Vidaamuyarchi Trailer फैंस के बीच मस्ट वॉच बन गया है। प्यार, धोखा और मारपीट की यहां कोई कमी नहीं है और यह कभी आपको हसाएगी तो कभी आपको इमोशनल कर देगी। एक्शन थ्रिलर विदामुयार्ची ट्रेलर झकझोर कर रख देगा क्योंकि यहां मारपीट से लेकर खून खराबे तक देखने को मिलने वाले हैं। Ajith Kumar अपने फुल ऑन एक्शन में नजर आ रहे हैं।

Vidaamuyarchi Trailer में Ajith Kumar और Trisha Krishnan को लेकर क्रेजी फैंस

2 मिनट 21 सेकेंड के विदामुयार्ची ट्रेलर को देखने के बाद फैंस अपनी दीवानगी खुलेआम जाहिर करते हुए दिखे। उन्होंने यह बता दिया कि वे अजित कुमार को किस कदर चाहते हैं। यही वजह है कि सिर्फ 46 मिनट पहले जारी हुए इस ट्रेलर को 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। वहीं इसे देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “क्वालिटी ऑफ द ट्रेलर फायर। ब्लॉकबस्टर लोडिंग।” एक ने कहा, “लीजेंड अजित कुमार।” तो एक यूजर ने कहा यहां मचेगा बवाल तो एक ने कहा अजित लुक फायर। एक ने लिखा पक्का आग लगाएगा तो एक ने लिखा रोंगटे खड़े कर दिया।

Ajith Kumar तृषा कृष्णन की इस फिल्म के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं जो Magizh Thirumeni के निर्देशन में बनाई गई है और इसके म्यूजिक अनिरुद्ध के हैं। पहले यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे टालकर 6 फरवरी 2025 कर दी गई है।

Exit mobile version